Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: 53,000 से ज्यादा दिल्ली पुलिस अधिकारी पर लगा आरोप, गलत तरीके से ले रहे साइकिल भत्ता, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Delhi News: 53,000 से ज्यादा दिल्ली पुलिस अधिकारी पर लगा आरोप, गलत तरीके से ले रहे साइकिल भत्ता, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Delhi News: पिटीशन में इसके संबंध में जांच किए जाने का अनुरोध किया गया है कि पुलिस अधिकारी साइकिलों का इस्तेमाल करने के नाम पर यात्रा भत्ते के साथ साइकिल (रखरखाव) भत्ते का दावा कर रहे हैं जबकि वे साइकिल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

Reported By : PTI Edited By : Shailendra Tiwari Published on: July 14, 2022 20:29 IST
Supreme Court of India - India TV Hindi
Image Source : PTI Supreme Court of India

Highlights

  • हर साल होता है लाखों रुपये का भुगतान
  • साइकिलों के इस्तेमाल करने के नाम पर गलत तरह से ले रहे हैं भत्ता
  • पिटिशन पर 20 सितंबर को होगी सुनवाई

Delhi News: दिल्ली पुलिस के अधिकारी एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर एक पिटीशन में दिल्ली पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। पिटीशन में आरोप लगाया गया है कि 53,000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी साइकिलों के इस्तेमाल करने के नाम पर गलत तरह से भत्ता ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए 6 हफ्ते का समय दिया गया है।

पिटीशन में इसके संबंध में जांच किए जाने का अनुरोध किया गया है कि पुलिस अधिकारी साइकिलों का इस्तेमाल करने के नाम पर यात्रा भत्ते के साथ साइकिल (रखरखाव) भत्ते का दावा कर रहे हैं जबकि वे साइकिल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। 

20 सितंबर को होगी सुनवाई

चीफ मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील सनसेर पाल सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए 20 सितंबर की तारीख तय की। सिंह ने अपनी पिटीशन में कहा कि कोई लोकसवेक जिस भत्ते का हकदार नहीं है लेकिन उसे प्राप्त कर रहा है, यह एक तरह का भ्रष्टाचार है क्योंकि भुगतान टैक्सपेयर की मेहनत की कमाई से किया जाता है। 

याचिकाकर्ता आगे ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को साइकिल के रख-रखाव के भत्ते के नाम पर 180 रुपये दिए जाते हैं और इस मद के तहत हर साल लाखों रुपये का भुगतान किया जाता है। इसकी जांच की जानी चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement