Highlights
- जुलाई में डेंगू के कम से कम 26 मामले सामने आए
- 25 जुलाई तक कुल 159 मामले सामने आये थे
- पिछले साल आए थे 9,613 मामले
Delhi News: राजधानी दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। दिल्ली नगर निगम ने इसे लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है। दिल्ली में इस साल 30 जुलाई तक डेंगू के लगभग 170 मामले सामने आए हैं, जो 2017 के बाद से इस अवधि के लिए सर्वाधिक हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
जुलाई में आए डेंगू के 26 मामले
रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में डेंगू के कम से कम 26 मामले सामने आए। MCD की रिपोर्ट के अनुसार शहर में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले सामने आए। 25 जुलाई तक कुल 159 मामले सामने आये थे। इस तरह, एक सप्ताह में 10 नए मामले सामने आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 2017 में एक जनवरी से 30 जुलाई के बीच डेंगू के 185 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल एक जनवरी से 30 जुलाई के बीच डेंगू के 52 मामले सामने आए थे।
पिछले साल आए थे 9,613 मामले
इससे पहले 2020 में इस अवधि के दौरान 31, जबकि 2019 में 40 और 2018 में 56 मामले सामने आए थे। MCD की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल डेंगू से किसी की मौत होने का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। डेंगू के मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं, कभी-कभी दिसंबर में भी इसके मामले सामने आते हैं। पिछले साल दिल्ली में डेंगू के कुल 9,613 मामले सामने आए थे और 23 रोगियों की मौत हुई थी।
MCD ने चलाया अभियान
मामलों को देखते हुए MCD ने लोगों को जागरूक करने के अभियान चलाने शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत लोगों के घर का दौरा कर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है।