Delhi News: दिल्ली पुलिस के 33 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल ने सोमवार को एक पुलिस थाने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान राहुल त्यागी के रूप में की गई है। राहुल त्यागी ने चांदनी महल थाने के अंदर एक बैरक की छत से बेडशीट का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली। राहुल के पिता ने कई फोन कॉल का जवाब नहीं मिलने पर एक पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दी।
दरवाजा तोड़ा, तो छत से लटका हुआ पाया गया
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, थाने के कुछ कर्मी बैरक पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। जब राहुल त्यागी ने उनकी कॉल का जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और उन्हें छत से लटका हुआ पाया। राहुल को तत्काल पुलिस वाहन में एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। राहुल त्यागी मार्च 2021 से मध्य जिले के चांदनी महल थाने में तैनात थे। वह शाहदरा के पूर्वी बाबरपुर में अपनी पत्नी, दो बेटों और पिता के साथ रहते थे।
महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या
वहीं, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में नियंत्रण कक्ष में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने 26 अगस्त यानी शुक्रवार सुबह अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि महिला नियंत्रण कक्ष में तैनात थी। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला और उसमें उसने इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।