Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: दिल्ली में वाहन चलाने से पहले जरूर बनवा लें ये सर्टिफिकेट, वर्ना नहीं मिलेगा तेल, जानें सरकार ने क्या निर्देश दिए

Delhi News: दिल्ली में वाहन चलाने से पहले जरूर बनवा लें ये सर्टिफिकेट, वर्ना नहीं मिलेगा तेल, जानें सरकार ने क्या निर्देश दिए

Delhi News: दिल्ली में वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर है। अगर वह अपने वाहन में पेट्रोल और डीजल डलवाना चाहते हैं तो उनके पास वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा क्योंकि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: October 12, 2022 13:16 IST
Delhi News- India TV Hindi
Image Source : FILE Delhi News

Highlights

  • दिल्ली में वाहन चलाने से पहले जरूर बनवा लें प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
  • दिल्ली सरकार ने बुधवार को सभी पेट्रोल पंपों को जारी किए निर्देश
  • कहा- 'जिनके पास अपने वाहनों के लिए वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, उन्हें ही दें ईंधन'

Delhi News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वाहन (कार/बाइक) से चलते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल दिल्ली सरकार ने बुधवार को सभी पेट्रोल पंपों को ये निर्देश दिया है कि वे केवल उन वाहन मालिकों को ही  ईंधन (पेट्रोल/डीजल) मुहैया कराएं, जिनके पास अपने वाहनों के लिए वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (Pollution Under Control Certificate) है। इसके अलावा परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी कर उन सभी वाहन मालिकों को PUC Certificate के लिए अपने वाहनों की जांच कराने का निर्देश दिया है, जिनके वाहन (इलेक्ट्रिक या बैटरी से चलने वाले वाहनों को छोड़कर) रजिस्ट्रेशन की तारीख से एक साल से अधिक पुराने हैं। 

10 हजार जुर्माना और 3 साल की हो सकती है कैद

विभाग ने वाहन मालिकों से कहा है कि वे असुविधा और कानून के तहत कार्रवाई से बचने के लिए 25 अक्टूबर से पहले वैध पीयूसीसी हासिल कर लें। नोटिस में कहा गया है कि वैध पीयूसीसी के बिना वाहन चलाने पर 10,000 रुपए के जुर्माने और तीन साल की कैद या दोनों सजाएं दी जा सकती हैं। 

पर्यावरण विभाग पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पंप के सभी डीलर के लिए यह अनिवार्य बनाने के लिए अधिसूचना जारी करने पर विचार कर रहा है कि 25 अक्टूबर से वैध पीयूसीसी दिखाने पर ही वाहनों को ईंधन बेचा जाए।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement