Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: पूर्वी दिल्ली में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, 12 लोगों को बचाया गया

Delhi News: पूर्वी दिल्ली में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, 12 लोगों को बचाया गया

Delhi News: फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अभी तक 12 लोगों को बचाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी।

Reported By : PTI Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jul 19, 2022 22:01 IST, Updated : Jul 19, 2022 22:01 IST
Fire breaks out in three-storey building in East Delhi
Image Source : PTI Fire breaks out in three-storey building in East Delhi

Highlights

  • बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आग लगी थी
  • लिथियम बैटरी के भंडारण से फैलना शुरू हुई थी आग
  • फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मिलकर बुझाई आग

Delhi News: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में मंगलवार को एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। घटनास्थल से 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची है। आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 3.34 मिनट पर फोन पर आग लगने की सूचना मिली। फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अभी तक 12 लोगों को बचाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

हादसे में कोई हताहत नहीं

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। पूर्वी दिल्ली की डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रियंका कश्यप ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और 11-12 लोगों को बिल्डिंग से बचाया गया है। आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है।’’ 

उन्होंने कहा ‘‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित लिथियम बैटरी के भंडारण से फैलना शुरू हुई थी।’’ उपायुक्त ने आगे कहा कि उक्त मामले में आगे की पूछताछ जारी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement