Delhi News: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक महिला उप-निरीक्षक(Sub Inspector) का अपनी मां और एक अन्य पुलिसकर्मी की मौजूदगी में अपने ससुर को बार-बार थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना रविवार को बुजुर्ग व्यक्ति के घर पर हुई। उन्होंने बताया कि महिला उप-निरीक्षक(Sub Inspector) के खिलाफ इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण जिले के डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात महिला उप-निरीक्षक का ससुराल पक्ष से वैवाहिक विवाद चल रहा है।
एक पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग व्यक्ति का किया बचाव
वीडियो के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर और उसकी मां की, अपने ससुर से कुछ बहस हो रही थी, तभी पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी। वहीं, मां भी पीड़ित को पीटती नजर आ रही हैं। बाद में मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग व्यक्ति के बचाव में आया। पुलिस के मुताबिक मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई गई घटना लक्ष्मी नगर इलाके की है। एक शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 427 के तहत कार्रवाई की गई है।
हम कदाचार की रिपोर्ट दर्ज करेंगे: पुलिस
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप के अनुसार, ''दंड प्रक्रियां संहिता (CRPC) की धारा 107/150 के तहत निवारक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ उपयुक्त विभागीय / अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए जानकारी संबंधित अनुशासनात्मक प्राधिकारी के साथ साझा की जा रही है।'' पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण जिले के डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात महिला उप-निरीक्षक का ससुराल पक्ष से वैवाहिक विवाद चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि हम कदाचार की रिपोर्ट दर्ज करेंगे और दक्षिण जिला पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी।