Highlights
- सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस
- धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में लिया गया
- नाम है प्रिंस पांडे, मध्य प्रदेश का रहने वाला है
Delhi News: दिल्ली के झंडेवालान में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यालय में एक शख्स दाखिल हुआ और उसने कहा कि वो VHP के कार्यालय को बम से उड़ा देगा। VHP के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमकी देने वाले का नाम प्रिंस पांडे है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रिंस शुरुआती पूछताछ में बता रहा है कि वो VHP के कार्यालय में गया, अपनी शिकायत बताई, उसके बाद गुस्से में बम से उड़ाने की धमकी देने लगा।
अपनी मौसी के साथ दिल्ली आया था
पुलिस के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कॉल मिली थी कि कोई शख्स झंडेवालान स्थित वीएचपी (VHP) में दफ्तर में घुसकर बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है। पुलिस के मुताबिक, प्रिंस 22 जुलाई को ही अपनी मौसी के साथ दिल्ली आया था, जो फतेहपुर बेरी इलाके में रहती हैं।
खुद को RSS का समर्थक बताया
पूछताछ के दौरान प्रिंस का कहना है कि उसके गांव में एक परिवार ने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया, इसलिए वो गुस्से में था कि कोई कुछ क्यों नहीं कर रहा, इसलिए उसने ध्यान खींचने के लिए ऐसा किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में प्रिंस ने खुद को आरएसएस (RSS) का समर्थक बताया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर आरोपी के दावों की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है।