Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 9 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 9 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Delhi News: शाहरुख को दो और लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके पास से उनकी कार में चालाकी से छिपाया गया 51 किलो गांजा बरामद किया गया।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: September 28, 2022 14:35 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Delhi News: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने लगातार चार बड़े ऑपरेशन में नौ ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और 1.18 किलो मलाणा क्रीम हशीश, 50 ग्राम एमडीएमए और 51 किलो गांजा जब्त किया है। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा), रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि, पिछले सप्ताह अपराध शाखा ने दिल्ली में युवाओं के बीच प्रचलित नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए कई अभियान शुरू किए और तस्करों पर नजर रखने के लिए कई टीमों को सौंपा गया था।

मिली थी गुप्त सूचना

पहली टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के निवासी दो व्यक्तियों, चंद और तेजेंदर ने कसोल से हशीश खरीदी और दिल्ली आकर इंद्रपुरी निवासी राजन को एक फल बाजार में इसकी आपूर्ति करने वाले थे। यादव ने कहा, जानकारी मिलने के बाद हमने फलों के बाजार के पास एक जाल बिछाया और दोनों को पकड़ लिया। कार से 590 ग्राम हशीश का एक पैकेट मिला जो गियर बॉक्स के नीचे छिपाकर रखा गया था। इसी बीच हशीश का एक रिसीवर भी वहां पहुंच गया और बाद में पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।

दूसरी टीम भी हिमाचल मॉड्यूल पर काम कर रही थी और गुप्त सूचना के बाद उन्होंने बिजवासन-नजफगढ़ रोड पर शुभम नर्सरी के पास जाल बिछाया, जहां से दो लोगों को पकड़ा गया। उनके पास से 528 ग्राम हशीश का एक पैकेट बरामद किया गया।

तीसरे ऑपरेशन में, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मोहम्मद शान उर्फ शाहरुख को पकड़ा, जो प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का रिसीवर है। यादव ने कहा, "उसके नाम का खुलासा अपराध शाखा द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए दो ड्रग तस्करों ने किया था।"

कार में चालाकी से छिपाया गया 51 किलो गांजा

शाहरुख को दो और लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके पास से उनकी कार में चालाकी से छिपाया गया 51 किलो गांजा बरामद किया गया। कार के बूट के नीचे एक छिपी हुई गुहा बनाई गई थी और विभिन्न टोल और चेक पोस्टों पर ड्रग्स का पता लगाए बिना वाहन को कई राज्यों में चलाया गया था। एमडीएमए की सप्लाई पर काम कर रही चौथी टीम ने आकाश नाम के एक शख्स को दबोच लिया, जिसकी संदिग्ध गतिविधियां नजर आ रही थीं। एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाले आरोपी के पास से 50 ग्राम एमडीएमए पाया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement