Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: घर में मृत मिला दिल्ली पुलिस का ASI, अब तक नहीं पता चली मौत की वजह

Delhi News: घर में मृत मिला दिल्ली पुलिस का ASI, अब तक नहीं पता चली मौत की वजह

Delhi News: अधिकारियों के मुताबिक, हिना ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला और पाया कि खान कोई हरकत नहीं कर रहे हैं और उनके दोनों बच्चे शव के साथ सो रहे हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Sep 11, 2022 9:05 IST, Updated : Sep 11, 2022 9:05 IST
Representational Image
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • शव के साथ सो रहे थे दोनों बच्चे
  • शरीर पर नहीं हैं जख्म के निशान
  • पत्नी तीसरे बच्चे के साथ माता-पिता के घर गईं थी

Delhi News: मध्य दिल्ली में एक सहायक पुलिस उप-निरीक्षक शनिवार को अपने घर के अंदर मृत पाया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर 2.43 बजे पुलिस को एक फोन आया कि एक पुलिस कर्मी जीबी पंत अस्पताल के सामने मीर दर्द रोड पर स्थित अपने घर में मृत मिला है और शव के पास दो बच्चे हैं।

क्राइम ब्रांच में तैनात था पुलिसकर्मी

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी हीना खान (30) अपने तीन बच्चों के साथ घर पर थी। अधिकारियों के अनुसार, हीना ने बताया कि उसके शौहर यूनुस खान (46) कमला नगर में अपराध शाखा में तैनात थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला ने बताया कि खान बीती रात काम से लौटने के बाद अपने दो बच्चों के साथ सो गए, जबकि वह अपने तीसरे बच्चे के साथ माता-पिता के घर चली गईं।

शव के साथ सो रहे थे दोनों बच्चे

हिना के मुताबिक, सुबह उन्होंने अपने शौहर को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अधिकारियों के अनुसार, हिना ने बताया कि फोन कॉल का जवाब न मिलने पर वह घर लौटीं और दरवाजा खटखटाया, लेकिन खान ने दरवाजा नहीं खोला। अधिकारियों के मुताबिक, हिना ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला और पाया कि खान कोई हरकत नहीं कर रहे हैं और उनके दोनों बच्चे शव के साथ सो रहे हैं।

शरीर पर नहीं हैं जख्म के निशान

पुलिस के अनुसार, खान के शरीर पर किसी जख्म का निशान नहीं है। उन्होंने बताया कि खान के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है। खान के परिवार में दो बीवियां-जरीना और हिना हैं। मेवात में रहने वाली जरीना से उनके साथ बच्चे हैं। वहीं, मीर दर्द रोड स्थित घर में उनके साथ रहने वाली हिना से खान के तीन बच्चे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement