Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बरामद किए चीन से लाए जा रहे 14 हजार से ज्यादा बटनदार चाकू, 5 लोग गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बरामद किए चीन से लाए जा रहे 14 हजार से ज्यादा बटनदार चाकू, 5 लोग गिरफ्तार

Delhi News: पुलिस ने पूछताछ के लिए फ्लिपकार्ट और मीशो के अधिकारियों को नोटिस भेजा है और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि आर्म्स एक्ट के तहत इस तरह के चाकू बेचने पर पाबंदी है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: July 27, 2022 15:18 IST
Delhi News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Delhi News

Highlights

  • दिल्ली पुलिस ने 14,500 बटनदार चाकू बरामद किए
  • बटनदार चाकू फ्लिपकार्ट और मीशो ऐप पर बेचे जा रहे थे
  • चीन से लाए जा रहे बटनदार चाकू

Delhi News: चीन से लाए जा रहे बटनदार चाकुओं पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने 14,053 बटनदार चाकू बरामद किए हैं और 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये बटनदार चाकू फ्लिपकार्ट और मीशो ऐप पर बेचे जा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए इन दोनों कंपनियों के अधिकारियों को नोटिस भेजा है और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि आर्म्स एक्ट के तहत इस तरह के चाकू बेचने पर पाबंदी है। दिल्ली पुलिस ने प्रेस रिलीज में बताया कि कुल 14053 अवैध बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें चाकू के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक टीम गठित की और गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कई ई-बिल और टैक्स इनवॉयस भी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को उचित पुरस्कार दिया जा रहा है।

सुल्तानपुरी में हालही में 2 स्कूली छात्रों पर हुआ था चाकू से हमला

हालही में दिल्ली के सुल्तानपुरी में दो स्कूली छात्रों पर चाकू से हमला हुआ था। इस घटना में दोनों छात्र घायल हो गए थे और उन्हें संजय गांधी स्मारक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में दिल्ली में बड़ी संख्या में बटनदार चाकू बरामद करना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

तिलक नगर में इसी महीने की शुरुआत में पड़ोसी ने छात्रा के सीने में मारा था चाकू

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में गुरुवार को किसी बात को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने 12वीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया था। ये दोनों आपस में दोस्त थे लेकिन किसी बात पर उनका विवाद हो गया। जिसके बाद शख्स ने लड़की को चाकू मार दिया। 

पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी बेटी पर स्कूल जाते वक्त हमला हुआ था। हमलावर उसे परेशान करता था। जब हमने कंप्लेंट की तो वह रुक गया लेकिन बाद में उसने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आरोपी के हौसले बुलंद हो गए। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement