Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: सभी अनऑथोराइज्ड कॉलोनियों को सीवर प्रणाली से जोड़ेगी दिल्ली सरकार, डीजेबी की कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Delhi News: सभी अनऑथोराइज्ड कॉलोनियों को सीवर प्रणाली से जोड़ेगी दिल्ली सरकार, डीजेबी की कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Delhi News: यमुना नदी में गंदे नाले को बहने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी अनऑथोराइज्ड कॉलोनियों और गांवों को सीवर प्रणाली से जोड़ने का फैसला किया है।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Oct 02, 2022 10:17 IST, Updated : Oct 02, 2022 10:17 IST
Manish Sisodia and CM Arvind Kejriwal
Image Source : PTI Manish Sisodia and CM Arvind Kejriwal

Highlights

  • यमुना नदी में गंदे नाले को बहने से रोकेगी दिल्ली सरकार
  • सभी अनऑथोराइज्ड कॉलोनियों को सीवर प्रणाली से जोड़ने का फैसला
  • दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Delhi News: यमुना नदी में गंदे नाले को बहने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी अनऑथोराइज्ड कॉलोनियों और गांवों को सीवर प्रणाली से जोड़ने का फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं के तहत दिल्ली सरकार भूजल प्रवाह का आकलन करने के लिए नवनिर्मित झीलों पर एक अध्ययन करेगी। इसमें कहा गया है कि रोहिणी झील नंबर 1 और 2 की मौजूदा क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा।

गंदे पानी के बेहतर उपचार में मदद मिलेगी

बयान में सिसोदिया के हवाले से कहा गया है, “केशोपुर फेज-1 एसटीपी (सीवेज शोधन संयंत्र) की क्षमता 12 एमजीडी से बढ़ाकर 18 एमजीडी की जाएगी, जिससे गंदे पानी के बेहतर उपचार में मदद मिलेगी।” बयान के अनुसार, दिल्ली सरकार संत नगर, सिंघु, शाहबाद, प्रधान एन्क्लेव और कुरेनी जीओसी को घरेलू सीवर कनेक्शन से जोड़ने के लिए एक ‘चैंबर’ बनाएगी। 

10 गांव और 64 कॉलोनियां सीवर कनेक्शन से जुड़ेंगी

इसमें बताया गया है कि यह कदम 10 गांवों और 64 कॉलोनियों को घरेलू सीवर कनेक्शन से जोड़ेगा। बयान के मुताबिक, पानी की बर्बादी को रोकने के लिए दिल्ली सरकार अलीपुर गेस्ट हाउस से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर तक पुरानी पाइपलाइनों को बदलकर नयी पाइपलाइन भी बिछाएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail