Delhi News: दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने हाल के महीनों में अपनी प्रवर्तन टीमों द्वारा जब्त की गईं 5,516 लीटर तस्करी वाली शराब की 10,000 से अधिक बोतलों को शनिवार को नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आबकारी विभाग के अनुसार मयूर विहार में 3,267 लीटर, सरिता विहार में 1,285 लीटर और तिलक नगर में 964 लीटर अवैध शराब नष्ट की गयी। अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब की बोतलों को जमीन पर रखा गया और रोड रोलर चलाकर इसे नष्ट किया गया। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तस्करी की गई शराब को जब्त करना और उसे नष्ट करना एक नियमित कार्रवाई है।’’
मध्य प्रदेश में भी हुई कार्रवाई
मध्य प्रदेश में भी नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत बीते कई दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। इसमें साढ़े 42 हजार लीटर से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई। राज्य को नशामुक्त बनाने के लिये निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में इस अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 606 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं। धूम्रपान निषेध कानून में 606 प्रकरण दर्ज कर एक हजार 213 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। रीवा पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों से 25 क्विंटल महुआ लहान जब्त किया है। पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए कफ सिरप की 7 हजार शीशियां भी पकड़ी हैं। जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 500 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।
50 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा गया
ग्वालियर में नशीली चीजों के साथ 50 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा गया है। दतिया में 400 लीटर शराब और 15 हजार लीटर लाहन नष्ट की गई। शाजापुर में भी आबकारी अधिनियम के तहत 18, विदिशा में 36, इंदौर में अवैध शराब के 80 और अवैध मादक पदार्थ के 65 प्रकरण, उमरिया में एक किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ, सागर में 310 लीटर अवैध शराब और एक किलो 200 ग्राम गांजा, कटनी में 600 लीटर शराब जब्त कर बेचने और पीने वालों के विरुद्ध 174 और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ दो प्ररकण दर्ज किए गए।