Highlights
- दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश - AAP
- BJP का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया - AAP
- सीबीआई को मनीष सिसोदिया के घर से कुछ नहीं मिला - AAP
Delhi News: दिल्ली में शराब घोटाले के बाद सीबीआई की कार्रवाई के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। लेकिन उसका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि, "बीजेपी ऑपरेशन लोटस के तहत दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश रच रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया गया और कहा गया कि बीजेपी में शमिल हो जाइये हम आपको मुख्यमंत्री बना देंगे।"
'दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला कर सरकार को गिराने की कोशिश'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, "हमने देखा कि कैसे बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस से गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल, एमपी में सरकार बनाई। महाराष्ट्र में हमने देखा शिवसेना को तोड़कर जनता के द्वारा चुनी सरकार को गिराया गया।" उन्होंने आरोप लगाया कि, "दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला कर सरकार को गिराने की कोशिश की, पार्टी के अंदर नंबर 2 के नेता को अंकित किया गया। स्कूलों के कमरों में गड़बड़ी का कैंपेन चलाया गया। लेकिन उसमें भी बीजेपी को हताशा ही हाथ लगी।"
'सीबीआई को मनीष सिसिदिया के घर कुछ नहीं मिला'
आप नेता भारद्वाज ने कहा कि, "तमाम कोशिशों नाकामी के बाद सीबीआई रेड की धमकी दी, सीबीआई के ऑफिसर्स मनीष सिसोदिया के घर में रहे। सीबीआई को इसमें कुछ नही मिला, न ही सोना और न ही बेनामी संपत्ति के कागज मिले।"
हमारे पास बीजेपी के उस प्रस्ताव की ऑडियो रिकॉर्डिंग - आप
वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि उस के पास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी के उस प्रस्ताव की ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें कहा गया है कि अगर सिसोदिया पार्टी बदलते हैं, तो उनके खिलाफ सभी मामले वापस ले लिए जाएंगे। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि, आम आदमी पार्टी ऑडियो रिकॉर्डिंग को समय आने पर सार्वजनिक करेगी।
सूत्रों में से एक ने बताया, "हमारे पास बीजेपी की पेशकश की ऑडियो रिकॉर्डिंग है और समय आने पर हम भगवा पार्टी का पर्दाफाश करने के लिए इसे सार्वजनिक करेंगे।" आप नेताओं ने सिसोदिया के दावों का समर्थन किया है, लेकिन न तो उन नेताओं ने और न ही उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी के उस व्यक्ति के नाम का खुलासा किया, जिसने उनसे इस तरह के प्रस्तावों के लिए संपर्क किया था।