Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: गुजरात से ऑनलाइन ठगी के 3 सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

Delhi News: गुजरात से ऑनलाइन ठगी के 3 सदस्य गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

Delhi News: उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अहमदाबाद के रहने वाले जितेंद्र कुमार चौहान, परमार दिलीपभाई और पवार श्याम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त मामला फरवरी में सामने आया जब पूर्वोत्तर दिल्ली के रहने वाले नितिन जैन ने एक शिकायत दर्ज कराई थी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@only_Shailendra
Published : Jul 25, 2022 23:11 IST, Updated : Jul 25, 2022 23:11 IST
Representational Image
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • गुजरात से की गई गिरफ्तारी
  • आरोपियों के पास से बरामद हुई फोन व अन्य सामग्री
  • नितिन जैन ने दर्ज कराई थी शिकायत

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने थोक में पैकेटबंद सामग्री खरीदने के लिए लोगों को ऑनलाइन राजी करके उनसे ठगी करने और अग्रिम राशि लेकर गायब होने के आरोप में एक गिरोह के 3 सदस्यों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। फरवरी में ठगी का मामला सामने आया था।

आरोपियों की हुई पहचान

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अहमदाबाद के रहने वाले जितेंद्र कुमार चौहान, परमार दिलीपभाई और पवार श्याम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त मामला फरवरी में सामने आया जब पूर्वोत्तर दिल्ली के रहने वाले नितिन जैन ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता को सामग्री की आपूर्ति नहीं की गई और कंपनी द्वारा प्रदान किए गए सभी मोबाइल नंबर कथित तौर पर बंद पाए गए। 

डीसीपी ने मामले की दी जानकारी

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) संजय कुमार सेन ने कहा कि पुलिस के एक टीम ने जांच की, जिसके दौरान संबंधित बैंकों से सभी भुगतान विवरणों का सत्यापन किया गया। डीसीपी ने कहा कि यह सामने आया कि शिकायतकर्ता द्वारा भुगतान की गई राशि को जालसाज ने उसी दिन चेक के माध्यम से निकाल लिया था। उन्होंने कहा कि टेक्नालॉजी के माध्यम से अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के स्थान का पता लगाया गया। इसके बाद 24 जून को मामला दर्ज किया गया।

बरामद हुई फोन व अन्य सामग्री

डीसीपी ने कहा कि अहमदाबाद के मादोपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई और पवार श्याम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और उसके खुलासे के आधार पर उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 13 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक, दो पासबुक और अन्य संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement