Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: JNU में नया नियम लागू, धरना दिया तो होगा 20 हजार रुपए का जुर्माना, हिंसा करने पर रद्द होगा एडमिशन

दिल्ली: JNU में नया नियम लागू, धरना दिया तो होगा 20 हजार रुपए का जुर्माना, हिंसा करने पर रद्द होगा एडमिशन

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में नए नियम लागू कर दिए गए हैं। अब यहां पर अगर छात्रों ने परिसर में धरना दिया तो 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और अगर हिंसा की तो दाखिला रद्द कर दिया जाएगा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: March 02, 2023 9:01 IST
JNU- India TV Hindi
Image Source : FILE जेएनयू

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के नए नियमों से यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। नए नियमों के अनुसार, परिसर में धरना देने पर छात्रों पर 20,000 रुपए का जुर्माना और हिंसा करने पर उनका दाखिला रद्द किया जा सकता है या 30,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। दस पन्नों के ‘जेएनयू के छात्रों के लिए अनुशासन के नियम और उचित आचरण’ में विरोध प्रदर्शन और जालसाजी जैसे कई कामों के लिए सजा निर्धारित की गई है और अनुशासन का उल्लंघन करने संबंधी जांच प्रक्रिया का जिक्र किया गया है। 

दस्तावेज के अनुसार, ये नियम तीन फरवरी को लागू हो गए। ये नियम विश्वविद्यालय में बीबीसी का विवादित वृत्तचित्र दिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बाद लागू किए गए। नियम संबंधी दस्तावेज में कहा गया है कि इसे कार्यकारी परिषद ने मंजूरी दी है। यह परिषद विश्वविद्यालय का फैसला लेने वाला सर्वोच्च निकाय है। 

बहरहाल, कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने बताया कि इस मामले को एक अतिरिक्त एजेंडा सामग्री के रूप में लाया गया था और यह उल्लेख किया गया था कि यह दस्तावेज 'अदालत के मामलों' के लिए तैयार किया गया है। जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव विकास पटेल ने नए नियमों को तुगलकी फरमान कहा। इस मामले पर जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

ये भी पढ़ें- 

Assembly Election Result 2023: आज आएंगे त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे, करीब 800 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी ज्यादा थी भूकंप की तीव्रता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement