नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और यहां के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। बिन मौसम बारिश की वजह से जनता को दिन में पड़ने वाली गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन मौसम फिर से ठंड जैसा हो गया।
बता दें कि यूपी में बीते 4-5 दिनों से मौसम बदला हुआ दिखाई दे रहा था। यहां के कई हिस्सों में बारिश हुई है और आने वाली 25 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। कई जिले तो ऐसे भी हैं, जहां पर ओले गिरने की खबर सामने आई है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने यहां के 72 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
बिन मौसम बारिश से जहां युवा उत्साह में नजर आ रहे हैं, वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं। किसानों को इस तरह की बारिश से काफी नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि खड़ी फसल खराब हो जाती है।
ये भी पढ़ें-
दोस्त जापान ने कह दी ऐसा बात, दुविधा में पड़ गया भारत, पीएम मोदी से हुई जापानी पीएम किशिदा फुमियो