Delhi Fire: नॉर्थ दिल्ली के नरेला में आज सुबह एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग गई। फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए फौरन दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सुबह सात बजकर 56 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद त्वरित एक्शन लेते हुए दमकल की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू करने के प्रयास जारी हैं तथा अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी, यात्री सेफ: महाराष्ट्र
आज सुबह महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन पर मुंबई जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, सभी सेफ हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शालीमार (पश्चिम बंगाल) और मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन इंजन के पार्सल वैन वाले कोच में सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि सभी यात्री सेफ हैं, और आग को बुझा दिया गया है।
वेस्ट दिल्ली में एक दुकान में लगी आग, एक की मौत
हाल में वेस्ट दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में एक दुकान में आग लगने से 40 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक आग लगने की जानकतारी देर रात दो बजकर 20 मिनट पर मिली थी। पुलिस उपायुक्त (DCP) हर्षवर्धन के मुताबिक, दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर पूरी तरह से काबू पा लेने के बाद दुकान मालिक अरुण का झुलसा हुआ शव मिला। डीसीपी ने कहा कि आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए शव को आरटीआरएम अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हादसे के समय दुकान का मालिक उसके अंदर ही सो रहा था।