Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. किसका दोष? दिल्ली में खुले नाले में गिरने से 7 साल के बच्चे की मौत, पांच दिन बाद निकाला गया शव

किसका दोष? दिल्ली में खुले नाले में गिरने से 7 साल के बच्चे की मौत, पांच दिन बाद निकाला गया शव

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक 7 साल का बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अचानक गायब हो गया था और 5 दिन बाद सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि वह खुले नाले में गिर गया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 28, 2024 10:29 IST, Updated : Oct 28, 2024 10:29 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके में रविवार को खुले नाले में 7 वर्षीय एक बच्चे का शव मिला। बच्चा कुछ दिन पहले घर से लापता हो गया था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को मामले को सुलझाने में मदद मिली। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है।

23 अक्टूबर को गायब हुई था बच्चा

घटना 23 अक्टूबर को हुई थी। पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर को इंदिरा विहार के चमन पार्क इलाके के एक निवासी ने गोकलपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और बच्चे की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गईं।’’ उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस टीम ने लोनी और गाजियाबाद के नजदीकी थानों को भी सूचित किया। सीसीटीवी फुटेज में लड़का 23 अक्टूबर को शाम पांच बजकर 23 मिनट पर अपने घर से निकलने के बाद इलाके में घूमता हुआ दिखाई दिया।’’

खुले नाले में गिरता दिखा बच्चा

उन्होंने बताया कि रविवार को दिल्ली के मुस्तफाबाद के बाबू नगर स्थित राजधानी पब्लिक स्कूल के पास शिव विहार तिराहा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। फुटेज में 23 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर फुटपाथ पर चल रहा एक बच्चा खुले नाले में गिरता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम बच्चे के परिवार के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि तलाश के बाद छह फुट गहरे नाले से बच्चे का शव निकाला गया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

एक्सीडेंट के बाद नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत; CM ने जताया दुख

फेमस YouTuber कपल की घर में मिली लाश, 2 दिन पहले अपलोड किया था आखिरी वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail