Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के विधायकों की सैलरी पर बढ़ेगा विवाद? 2.10 लाख रुपये प्रति माह चाहती है केजरीवाल सरकार

दिल्ली के विधायकों की सैलरी पर बढ़ेगा विवाद? 2.10 लाख रुपये प्रति माह चाहती है केजरीवाल सरकार

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिसंबर 2015 में दिल्ली विधानसभा में एक विधेयक पारित कराया था जिसमें विधायकों का मासिक वेतन बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये करने का प्रावधान था लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के विधायकों को 90 हजार रुपये प्रति माह सैलरी को मंजूरी दी गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 03, 2021 9:39 IST
Delhi MLA Salary Kejriwal Govt vs Narendra Modi Government दिल्ली के विधायकों की सैलरी पर बढ़ेगा विव- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली के विधायकों की सैलरी पर बढ़ेगा विवाद? 2.10 लाख रुपये प्रति माह चाहती है केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली. दिल्ली में विधायकों की सैलरी पर जंग छिड़ने के आसार है। दरअसल केंद्र सरकार ने दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि को मंजूरी तो दी है लेकिन केजरीवाल सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में कटौती कर दी गई है। आज विषय को लेकर आज 11 बजे दिल्ली कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा की जा सकती है। सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के विधायकों को 90 हजार रुपये वेतन ( 30 हजार सैलरी + 60 हजार भत्ता) की स्वीकृति दी है।
 
अब दिल्ली केविधायकों को इतना मिल सकेगा वेतन और भत्ता
विवरण     प्रस्तावित (2021)
वेतन  30,000
चुनाव क्षेत्र भत्ता 25,000
सचिवालयी भत्ता 15,000
टेलिफोन भत्ता  10,000
वाहन भत्ता  10,000
कुल 90,000
दरअसल दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिसंबर 2015 में दिल्ली विधानसभा में एक विधेयक पारित कराया था जिसमें विधायकों का मासिक वेतन बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये करने का प्रावधान था लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के विधायकों को 90 हजार रुपये प्रति माह सैलरी को मंजूरी दी गई है। दिल्ली सरकार से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले 10 साल से दिल्ली के विधायकों का वेतन नहीं बढ़ा है। दिल्ली सरकार ने अन्य राज्यों के विधायकों के वेतन और भत्तों के समान प्रस्ताव भेजा था, जिसमें गृह मंत्रालय ने इसमे कटौती कर दी। दिल्ली सरकार का कहना है कि विधायकों की वेतन वृद्धि पर केंद्र सरकार ने कैंची चला दी है।

दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद देश के सभी राज्यों में से दिल्ली के विधायकों को अब भी सबसे कम वेतन महज़  ₹30,000 प्रतिमाह मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट में आज विधायकों के वेतन और अन्य भत्तों का प्रस्ताव लाया जाएगा। दिल्ली सरकार पहले इस बढ़े हुए वेतन को स्वीकार करेगी, उसके बाद फिर से वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव भेजेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में सबसे कम वेतन यूपी के विधायकों को 95 हजार रुपये मिला है और सबसे ज्यादा तेलंगाना के विधायकों को ढाई लाख रुपये मिलता है।

किस राज्य के विधायक को मिलता है कितना वेतन (भत्ता मिलाकर)
  •  उत्तराखंड- 1.98 लाख रुपये
  • हिमाचल प्रदेश- 1.90 लाख रुपये
  • हरियाणा- 1.55 लाख रुपये
  • बिहार- 1.30 लाख रुपये
  • राजस्थान- 1.42 लाख रुपये
  • तेलंगाना- 2.5 लाख रुपये
 
 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement