नई दिल्ली: साल 2024 का आज आखिरी दिन है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। DMRC ने बताया है कि 31 दिसंबर, 2024 तक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या 5 और 6 यात्रियों के लिए बंद रहेंगे। बाकी के गेट पहले की तरह सेवाओं के जारी रहने तक खुले रहेंगे। ऐसे में अगर आप राजीव चौक स्टेशन पर उतर रहे हैं या वहां से मेट्रो पकड़ने के लिए चढ़ रहे हैं तो याद रखें कि इस स्टेशन के गेट नंबर 5 और 6 बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि नए साल के मौके पर लोगों के बीच एक उत्साह रहता है और ऐसे में वह अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मिलकर जश्न भी मनाते हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। लोगों को अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े, इसीलिए डीएमआरसी ने ये जानकारी पहले ही दे दी है कि राजीव चौक के 2 गेट बंद रहेंगे। डीएमआरसी ने ये भी कहा है कि ये फैसला सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों की सलाह पर लिया गया है।
इसके अलावा खबर ये भी है कि रात 8 बजे के बाद डीएमआरसी के मोबाइल ऐप से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए क्यूआर टिकट जारी नहीं होगा। मेट्रो द्वारा ये भी कहा गया है कि अन्य मेट्रो स्टेशन पर सभी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
इससे पहले मेट्रो की ब्लू लाइन पर हुई थी चोरी
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका) पर केबल चोरी की घटना का हालही में खुलासा किया था। दरअसल 5 दिसंबर को पुलिस को कीर्ति नगर और मोती नगर मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नलिंग केबल चोरी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस और डीएमआरसी अधिनियम की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया था। इस घटना में शामिल गिरोह के 11 में से 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 55 मीटर केबल, टाटा एस लोडर वाहन और 2 मोबाइल फोन को बरामद किया था।