Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्ली में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम अब मेट्रो खोलना चाहते हैं। 

Written by: IANS
Published on: August 23, 2020 21:56 IST
Delhi Metro services should be resumed now says arvind kejriwal  । दिल्ली में मेट्रो सेवाएं शुरू करन- India TV Hindi
Image Source : FILE Delhi Metro: दिल्ली में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार चाहती है कि अब दिल्ली में मेट्रो शुरू कर दी जाए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में फिलहाल मेट्रो की सेवाएं बंद है। हालांकि दिल्ली सरकार मेट्रो को अब और बंद नहीं रखना चाहती। केजरीवाल सरकार ने मेट्रो शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से गुजारिश की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में हम अब मेट्रो खोलना चाहते हैं। बाकी राज्य में मेट्रो नहीं खोलना चाहते हैं, न खोलिए, लेकिन दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो को चलने की अनुमति दी जाए। चाहे ट्रायल के आधार पर ही अभी अनुमति दी जाए।"

पढ़ें- अरुण जेटली की क्यों खलती है कमी, बीजेपी नेताओं ने बताए कारण

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस दिशा में जल्द ही निर्णय लेगी, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। हमने कई बार यह मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया है।"

पढ़ें- कोरोना को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये आदेश

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की समस्या को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से संपर्क किया है। दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही मेट्रो शुरू करने की अनुमति दे देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह बातें एक वर्चुअल संवाद के दौरान कही। दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान की भरपाई करने और कारोबार को गति देकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के सम्बंध में व्यापारियों से सुझाव मांगे। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से मिले अच्छे सुझावों को आने वाले दिनों में लागू करने का आश्वासन दिया है।

पढ़ें- सोनिया और राहुल के तलवे चाटने वाला वफादार और सही बात करने वाला गद्दार: शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि इस दौरान अर्थव्यवस्था का काफी बुरा हाल हो गया है। आप सभी लोगों को काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। बहुत सारे लोगों के काम धंधे चैपट हो गए हैं। बहुत सारे लोगों की नौकरियां चली गई हैं।"

पढ़ें- Ladakh: Finger Area में विवाद सुलझाने के लिए चीन ने दिया ये सुझाव, भारत ने किया खारिज

केजरीवाल ने पिछली उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने मिल कर पिछले पांच साल में बहुत बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। मैं आप सभी लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम सभी मिल कर अर्थव्यवस्था को भी ठीक कर लेंगे। केजरीवाल ने कहा, "हमने न केवल वैट का सरलीकरण किया, बल्कि हमने कई प्रोडक्ट के ऊपर वैट 12 प्रतिशत से घटा कर सीधे 5 प्रतिशत कर दिया। यह काम हमने बिना किसी दबाव के किया।"

पढ़ें- Pakistan ने हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम पर और प्रतिबंध लगाए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement