Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, इस लाइन पर ट्रेन सेवाओं में देरी, DMRC ने दिया ताजा अपडेट

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, इस लाइन पर ट्रेन सेवाओं में देरी, DMRC ने दिया ताजा अपडेट

दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर नेताजी सुभाष प्लेस और तीस हजारी के बीच दिल्ली मेट्रो सेवाएं देरी से चल रही है। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 07, 2025 10:01 am IST, Updated : Feb 07, 2025 10:32 am IST
दिल्ली मेट्रो- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली मेट्रो

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर मेट्रो सेवा पर असर पड़ा है। डीएमआरएसी ने ट्वीट कर बताया कि नेताजी सुभाष प्लेस और तीस हजारी के बीच मेट्रो सेवाएं देरी से चल रही हैं। इस असुविधा के लिए खेद है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अन्य लाइनों का उपयोग करें। देरी से मेट्रो चलने के कारण सुबह ड्यूटी पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर के बाद डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि टेक्निकल प्राब्लम को दूर कर लिया गया है और मेट्रो सेवाएं अब सुचारू रूप से चल रही हैं। 

सभी लाइनों पर सुचारु रूप से चल रहा मेट्रो परिचालन

डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेन परिचालन सुचारु रूप से चल रहा है। कहीं पर कोई परेशानी नहीं है। ट्रेन सेवाएं सुचारु रूप से चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। 

पहले भी लेट हुई हैं मेट्रो सेवाएं

इससे पहले अक्तूबर 2024 में दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सेवाएं थोड़ी देर के लिए विलंबित हो गईं थी क्योंकि पीतमपुरा स्टेशन पर ट्रैक पर एक व्यक्ति आ गया था। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दोपहर करीब ढाई बजे रेड लाइन पर पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर एक व्यक्ति के कारण 15 से 20 मिनट की देरी हुई।

हजारों लोग रोजाना करते हैं सफर

बता दे कि रेड लाइन दिल्ली में रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल (नया बस अड्डा) से जोड़ती है। इस लाइन पर हजारों लोग रोजाना सफर करते हैं। बड़ी संख्या में लोग इस रेड लाइन मेट्रो पर सफर कर ड्यूटी आते-जाते हैं। 

मेट्रो स्टेशन पर सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री शुरू 

उधर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन और मेट्रो स्टेशन पर सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला (38वां) सात से 23 फरवरी तक फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा। बयान में कहा गया कि डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से सभी मेट्रो स्टेशन और मेला स्थल पर निर्धारित टिकट काउंटर से मेले की टिकट खरीदी जा सकती हैं।

डीएमआरसी और हरियाणा पर्यटन निगम के बीच 13 दिसंबर, 2024 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार, यह पहल टिकट प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी। टिकट की कीमत सप्ताह के दिनों में 120 रुपये और सप्ताहांत में 180 रुपये होगी। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement