Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिवाली पर दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव, बाहर निकलने से पहला जान लें

दिवाली पर दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव, बाहर निकलने से पहला जान लें

31 अक्टूबर की तारीख को देश में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दिवाली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है। डीएमआरसी ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: October 30, 2024 18:47 IST
दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव।- India TV Hindi
Image Source : ANI दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव।

देशभर में दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। धनतेरस और दिवाली से पूर्व संध्या पर दिल्ली एनसीआर में भारी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला है। इन सब के बीच दिल्ली के लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने दिवाली के अवसर पर शेड्यूल में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि क्या है दिल्ली मेट्रो की नई टाइमिंग।

क्या है बदलाव?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि दिवाली त्योहार के कारण, आखिरी दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवा 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी। दिवाली के दिन सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं नियमित समय से शुरू होकर बाकी दिन सामान्य रूप से चलेंगी।

बुधवार को मेट्रो के अतिरिक्त फेरे

इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने जानकारी दी थी कि त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम रखने के लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। DMRC ने लोगों से अनुरोध किया है कि यातायात और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

4,000 फेरे लगाती है मेट्रो

डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।’’ अधिकारियों के अनुसार मेट्रो की ट्रेनों के दिन में करीब 4,000 फेरे होते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आम तौर पर आम दिनों में रात 11 बजे तक चालू रहती हैं। (भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, केजरीवाल बोले- 18 साल बाद समय से सैलरी मिल रही

मोबाइल टावरों से महंगे उपकरणों की चोरी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement