Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली मेट्रो ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को दी खुशखबरी, सफर के दौरान मिलेगी ये सहूलियत

दिल्ली मेट्रो ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को दी खुशखबरी, सफर के दौरान मिलेगी ये सहूलियत

डीएमआरसी ने कहा कि 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक निर्धारित दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो ने सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 15, 2025 7:11 IST, Updated : Feb 15, 2025 7:17 IST
दिल्ली मेट्रो
Image Source : ANI दिल्ली मेट्रो

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के सफर को आसान बनाने जा रही है। छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कई उपाय किए हैं। डीएमआरसी ने कहा कि एडमिट कार्ड लेकर आने वाले छात्रों को मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी।

टिकट खरीदने के दौरान भी मिलेगी प्राथमिकता

डीएमआरसी ने यह भी बताया कि छात्रों को टिकट ऑफिस मशीन (टीओएम) और कस्टमर केयर (सीसी) केंद्रों पर टिकट खरीदते समय भी प्राथमिकता दी जाएगी। दिल्ल मेट्रो ने कहा कि भीड़ के दौरान छात्रों को इसलिए प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वे समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें। 

दिल्ली मेट्रो ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर छात्रों के अनुकूल कई उपाय भी किए हैं। मेटो स्टेशनों पर विशेष केंद्रीकृत घोषणाएं की जाएंगी और परीक्षा केंद्रों के सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशनों की विस्तृत सूची DMRC की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध है।

छात्रों और स्कूल कर्मचारियों को मिलेगी सहूलियत

इन पहलों का उद्देश्य लगभग 3.30 लाख छात्रों और हजारों स्कूल कर्मचारियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाना है, जो 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा अवधि के दौरान शहर भर में यात्रा करेंगे। चूंकि लगभग 3.30 लाख छात्र और हजारों स्कूल कर्मचारी दिल्ली में आवागमन करेंगे। इसलिए डीएमआरसी सीआईएसएफ के साथ मिलकर परीक्षा के दिनों में बढ़ती भीड़ को समायोजित करने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुविधा उपायों को लागू कर रहा है। 

18 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

जानकारी के अनुसार, सीबीएसई 15 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर रहा है जिसमें भारत और विदेशों के 8,000 स्कूलों के 44 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। परीक्षाएं भारत में 7,842 केंद्रों और विदेशों में 26 स्थानों पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएँ 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।

इनपुट- एएनआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement