नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने नए साल 2021 की पूर्व संध्या पर यात्रियों को लेकर एक सूचना जारी की है। डीएमआरसी के मुताबिक, नए साल 2021 की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति होगी।
नए साल की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएमआरसी ने कमर कस ली है। डीएमआरसी ने बुधवार को बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, यानि एग्जिट गेट को 31 दिसंबर रात 9 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा। जबकि यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। 31 दिसंबर (गुरुवार) को अंतिम मेट्रो के प्रस्थान तक यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं यानि मेट्रो में सवार होकर जाने वालों के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।