Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली मेट्रो के स्टेशन से कूद कर शख्स ने की आत्महत्या, मयूर विहार-1 की घटना

दिल्ली मेट्रो के स्टेशन से कूद कर शख्स ने की आत्महत्या, मयूर विहार-1 की घटना

दिल्ली मेट्रो से आत्महत्या की एक और घटना सामने आई है। मयूर विहार-1 स्टेशन से कूदकर एक 23 साल के शख्स ने आत्महत्या कर ली है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 12, 2024 6:41 IST, Updated : Nov 12, 2024 7:25 IST
मयूर विहार-1 स्टेशन पर आत्महत्या।
Image Source : PTI मयूर विहार-1 स्टेशन पर आत्महत्या।

देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो बीते कुछ समय से आत्महत्या के लिए स्थान बनती जा रही है। बीते कुछ समय से कई लोगों ने मेट्रो के आगे कूदकर या फिर स्टेशन से कूदकर अपनी जान दी है। ताजा मामला दिल्ली मेट्रो के मयूर विहार-1 स्टेशन से आया है जहां पर एक 23 वर्षीय युवक ने सोमवार को स्टेशन से कूद कर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान मयूर विहार-1 निवासी जी अभिषेक राव के रूप में की गई है।

युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा

एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब एक शख्स ने मयूर विहार-1 स्टेशन से कूद कर जान देने की कोशिश की। कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई। घायल शख्स को तुरंत ही पीसीआर वैन में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार से पूछताछ जारी

पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया किपरिवार से पूछताछ मृतक अभिषेक राव के परिवार को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। अधिकारियों को घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आगे की जांच जारी है। युवक की आत्महत्या के कदम की वजह को लेकर उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है।

लगातार आत्महत्या की घटनाएं

दिल्ली मेट्रो से आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हर महीने आत्महत्या का कोई न कोई मामला सामने आ जाता है। सितंबर महीने में लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने ट्रैक के आगे कूदकर जान दे दी थी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे बचाया नहीं जा सका। इसके बाद अक्टूबर महीने में दिल्ली मेट्रो के टैगोर गार्डन स्टेशन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट घोषित करने को मिली हरी झंडी, हाईकोर्ट ने तय की ये तारीख

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट घोषित करने को मिली हरी झंडी, हाईकोर्ट ने तय की ये तारीख

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement