Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Metro : सेंट्रल विस्टा देखने के वालों के लिए अच्छी खबर, बस सेवा उपलब्ध कराएगी दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro : सेंट्रल विस्टा देखने के वालों के लिए अच्छी खबर, बस सेवा उपलब्ध कराएगी दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा मुहैया कराएगी। आगंतुक भैरों रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस (पालिका बाजार पार्किंग के पास) और जेएलएन स्टेडियम से बसों में सवार हो सकते हैं।

Edited By: Niraj Kumar
Updated on: September 09, 2022 17:10 IST
Delhi Metro- India TV Hindi
Image Source : FILE Delhi Metro

Highlights

  • सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस मुहैया कराएगी दिल्ली मेट्रो
  • पीएम मोदी ने गुरुवार को ‘कर्तव्‍य पथ’ का किया उद्धाटन

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा (Central Vista) देखने के इच्छुक लोगों के लिए शुक्रवार से एक सप्ताह के लिए ई-बस सेवा उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को  कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया है। ‘कर्तव्य पथ’ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का मार्ग है, जिसे पहले राजपथ कहा जाता था। 

सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस मुहैया कराएगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो ने एक बयान जारी किया कि वह शुक्रवार 9 सितंबर से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा मुहैया कराएगी। आगंतुक भैरों रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस (पालिका बाजार पार्किंग के पास) और जेएलएन स्टेडियम से बसों में सवार हो सकते हैं। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि दिल्ली मेट्रो द्वारा लगाई गईं इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड से आगंतुकों को ले जाएंगी और सी-हेक्सागन के सामने नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी, जहां से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है। यह सुविधा शुरू में एक सप्ताह के लिए उपलब्ध होगी। बयान में कहा गया है कि मार्ग पर 12 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम बस रात 9 बजे होगी।

पीएम मोदी ने गुरुवार को ‘कर्तव्‍य पथ’ का किया उद्धाटन

गुरुवार को ‘कर्तव्‍य पथ’’ का उद्धाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है तथा इससे नए इतिहास का सृजन भी हुआ है। उन्होंने इंडिया गेट के निकट स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया और कहा कि आजादी के बाद उन्हें भुला दिया गया और उनके विचारों तथा उनसे जुड़े प्रतीकों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत उनकी राह पर चला होता तो आज वह ऊंचाइयों पर होता। 

यह निरंतर चलने वाली संकल्प यात्रा है-मोदी

राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच के मार्ग ‘कर्तव्‍य पथ’ का उद्घाटन और नेताजी की प्रतिमा का अनावरण मोदी सरकार की महत्‍वाकांक्षी सेंट्रल विस्‍टा पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत पुनर्निमित किया गया है। इसके बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि यह ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व’ अवसर गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं है और ना ही शुरुआत और अंत ही है। उन्होंने कहा, ‘ये मन और मानस की आजादी का लक्ष्य हासिल करने तक निरंतर चलने वाली संकल्प यात्रा है।’ 

कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन-मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी का प्रतीक किंग्स-वे यानि राजपथ आज से इतिहास की बात हो गया है और हमेशा के लिए मिट गया है। उन्होंने कहा, ‘आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश को आज एक नई प्रेरणा और नई ऊर्जा मिली है उन्होंने कहा, ‘आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर, आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement