Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. चोरों की इस करतूत से धीमी हुई दिल्ली मेट्रो की रफ्तार, ब्लू लाइन पर ट्रेन सर्विस में देरी, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

चोरों की इस करतूत से धीमी हुई दिल्ली मेट्रो की रफ्तार, ब्लू लाइन पर ट्रेन सर्विस में देरी, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी के चलते ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस में देरी हो रही है। इस समस्या को पीक ऑवर में ठीक नहीं किया जा सकता है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 05, 2024 9:02 IST, Updated : Dec 05, 2024 12:43 IST
दिल्ली मेट्रो
Image Source : FILE दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सफर करनेवालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर केबल चोरी के चलते ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है। लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मेट्रो ट्रेनों देरी से यात्री परेशान हो रहे हैं। 

मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। बताया गया कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी के चलते ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस में देरी हो रही है। इस समस्या को पीक ऑवर में ठीक नहीं किया जा सकता है। रात में परिचालन बंद होने के बाद ही इसे दुरुस्त किया  जा सकता है। ऐसी स्थिति में प्रभावित खंड (मोती नगर से कीर्ति नगर) पर मेट्रो ट्रेनें सीमित रफ्तार से दौड़ेंगी। इससे ट्रेनों के परिचालन में देरी होगी।

25 किमी की रफ्तार से दौड़ रही मेट्रो

फिलहाल कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन का मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर  भीड़ बढ़ रही है यात्रियों की क्योंकि रोज जो मेट्रो 2 से 3 मिनट के बीच में यहां आती थी अब वह 5 से 6 मिनट के अंतराल परआ रही है। सिग्नल केबल चोरी होने के कारण मेट्रो की स्पीड 40 किलोमीटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो गई है

जिस जगह केबल की चोरी हुई है वहां रेलवे ट्रैक पर कैमरा नहीं था इसलिए अभी तक चोर की पहचान नहीं हुई है। आज पूरे दिन भर ब्लू लाइन पर इस चोरी हुई सिग्नल केबल के कारण  असर पड़ेगा। रिपेयरिंग का काम रात को मेट्रो का संचालन बंद होने के बाद ही संभव हो पाएगा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement