नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। पांच वार्डों में से चार पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। चौहान बांगड़ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को सफलता मिली है जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुला है। एमसीडी की इन पांच सीटों पर रविवार 28 फरवरी को वोट डाले गए गए थे।
त्रिलोकपुरी ईस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार की जीत हुई है जिन्हें 12845 वोट मिले हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ओम प्रकाश को 4986 वोटों से हराया है।
रोहिणी सी सीट पर आम आदमी पार्टी के राम चंद्र की जीत हुई है जिन्हें 14328 वोट प्राप्त हुए हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राकेश को 2985 वोटों से हराया है।
शालीमार बाग नॉर्थ सीट से आम आदमी पार्टी की सुनीता मिश्रा की जीत हुई है जिन्हें 9764 वोट प्राप्त हुए हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सुरभी जाजू को 2705 वोटों से हराया है।
चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस के चौधरी जुबैर अहमद की जीत हुई है और उन्हें 16203 वोट मिले हैं और उन्होंने आम आदमी पार्टी के मो इशरक खान को 5561 वोटों से हराया है।
कल्याणपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी के धीरेंद्र कुमार की जीत हुई है जिन्हें 14302 वोट प्राप्त हुए हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के शिया राम को 7259 वोटों से हराया है।
आपको बता दें कि इस उपचुनाव में 50 फीसदी को अधिक मतदान हुआ था। आंकड़ों के अनुसार कल्याणपुरी में 59.19 फीसद, त्रिलोकपुरी में 55.95 फीसद, चौहान बांगर में 55.60 फीसद, रोहिणी-सी में 44.58 फीसद, शालीमार बाग (उत्तर) वार्ड में 43.23 फीसद मतदान हुआ। इन पांचों वार्डों में 50.86 फीसद मतदान हुआ। मतदान के बाद मुख्य प्रतिद्वंद्वियों --आप, भाजपा और कांग्रेस ने जीत का दावा किया ।