Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi MCD Ward-Wise Results 2022: एमसीडी में चल गया AAP का झाड़ू, देखें 250 वार्डों में कौन जीता-कौन हारा

Delhi MCD Ward-Wise Results 2022: एमसीडी में चल गया AAP का झाड़ू, देखें 250 वार्डों में कौन जीता-कौन हारा

Delhi MCD Ward-Wise Results 2022 : इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है। दूसरी बार एमसीडी के रण में उतरी आम आदमी पार्टी ने पिछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी को बेदखल कर दिया है। कुल 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी 135 सीटें जीत चुकी है, वहीं बीजेपी को 104 सीटों पर बढ़त है।

Edited By: Sailesh Chandra @chandra_sailesh
Published : Dec 07, 2022 8:57 IST, Updated : Dec 07, 2022 16:17 IST
MCD-Election
Image Source : PTI MCD-Election

Delhi MCD Ward-Wise Results 2022 : 4 दिसंबर को हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है। दूसरी बार एमसीडी के रण में उतरी आम आदमी पार्टी ने पिछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी को बेदखल कर दिया है। कुल 250 वार्डों में से आम आदमी पार्टी 134 सीटें जीत चुकी है, वहीं बीजेपी ने 104 सीटों पर परचम लहराया है। बता दें कि एक्टिज पोल्स में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान जताया गया था। एग्जिट पोल्स में, MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 में से 145 से 170 तक सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया गया था। MCD पर पिछले 15 साल से बीजेपी का क़ब्ज़ा रहा था। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 181 और आम आदमी पार्टी को 48 सीट मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 31 सीट मिली थीं लेकिन इस बार एक्जिट पोल के नतीजों से केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता उत्साहित थे। दिल्ली में एमसीडी के वोटों की गिनती के लिए 42 काउंटिंग सेंटर्स बने थे। आइए, देखते है कि किस वॉर्ड में किस पार्टी ने गाड़ा झंडा...

एमसीडी 2022 किस वॉर्ड में कौन आगे है, कौन पीछे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement