नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में माता के जागरण के दौरान स्टेज गिरने से हड़कंप मच गया है। इस घटना में एक महिला की मौत हुई है और 17 लोग घायल हुए हैं। आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मौके पर मौजूद थे करीब 1600 लोग
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। मौके पर करीब 1500 से 1600 लोगों का जमावड़ा था।
देर रात हुआ हादसा, आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, क्राइम टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। सभी घायलों की हालत स्थिर है, जबकि कुछ को फ्रैक्चर हुआ है। इस मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना देर रात 1 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है।
सिंगर बी प्राक ने जताया दुख
इस हादसे पर सिंगर बी प्राक ने भी दुख जताया है।
ये भी पढ़ें:
Bihar Political Crisis LIVE: सीएम नीतीश कुमार आज दे सकते हैं इस्तीफा, शाम को हो सकता है शपथ ग्रहण