Highlights
- सात राज्यों में 21 ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है
- AAP ने इसे अच्छे काम को रोकने की कोशिश बताया
- सीबीआई ने मामले में काफी देर कर दी - संदीप दीक्षित
Delhi Manish Sisodia: दिल्ली की शराब नीति की कथित गड़बड़ी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सात राज्यों में 21 ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है। छापा पड़ते ही CBI की इस कार्रवाई पर राजनीति भी तेज हो गई है।
आम आदमी पार्टी ने जहां इसे अच्छे काम को रोकने की कोशिश बताया है तो बीजेपी कह रही है कि आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार दिल्ली का खजाना लूटने के बाद विक्टिम कार्ड खेल रही है। वहीं, अब इस मुद्दे पर बीजेपी को कांग्रेस का साथ मिला है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा है कि सीबीआई ने इस मामले में काफी देर कर दी है।
सीबीआई ने मामले में काफी देर कर दी - संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल सरकार पर शराब नीति के अलावा स्कूल बनाने और शिक्षक भर्ती में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया और पूछा कि 7-8 साल तक रेड क्यों नहीं डाली गई? संदीप ने कहा, ''दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, सिविल डिफेंस भर्ती घोटाला जिसमें भी आप देखेंगे तो उसमे 1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए।''
एजेंसी के दुरूपयोग से उसके सही कदम को भी शक की निगाह से देखा जाता है - पवन खेड़ा
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान यह भी होता है कि जब वह एजेंसी सही काम भी करे तब भी उसके कदम को शक की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं।''
पहले भी कई रेड हुईं लेकिन कुछ नहीं निकला, अब भी कुछ नहीं निकलेगा - केजरीवाल
मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई के छापे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी। CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।"