Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा हुआ तो शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, 2 लोग गिरफ्तार

दिल्ली: बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा हुआ तो शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, 2 लोग गिरफ्तार

घटना शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हुई, जब ठाकुर एक दुकान के बाहर खड़ा था। उसी वक्त आरोपी एक कैब से वहां पहुंचे और ठाकुर से वहां से हटने को कहा।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 23, 2023 23:37 IST, Updated : Apr 23, 2023 23:37 IST
Delhi News
Image Source : REPRESENTATIVE PIC दिल्ली में मामूली विवाद में हत्या

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मामूली विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृत व्यक्ति की पहचान पंकज ठाकुर के रूप में हुई है, जो एक दुकान में सहायक का काम करता था और पार्ट टाइम में किराने का सामान लोगों के घरों में पहुंचाता था। इस मामले में 19 साल के मनीष और 20 साल के लालचंद को गिरफ्तार किया गया है। ये जानकारी पुलिस ने दी है। 

क्या है पूरा मामला

अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हुई, जब ठाकुर एक दुकान के बाहर खड़ा था। उसी वक्त आरोपी एक कैब से वहां पहुंचे और ठाकुर से वहां से हटने को कहा। सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दोनों युवकों ने ठाकुर से मारपीट की। मारपीट के बाद दोनों लोग ठाकुर को घायल हालत में सड़क पर छोड़कर चले गए।

बाद में ठाकुर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय सैन ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों को दो अन्य आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया। (इनपुट:भाषा)

ये भी पढ़ें: 

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना, अडानी का मुद्दा भी उठाया, जानें पूरी बात

कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत, वन अधिकारी का बयान भी सामने आया 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement