Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. शराब को लेकर पत्नी के तानों से तंग आ गया था पति, MNC की जॉब छोड़ 19 महीने रहा घर से दूर लापता

शराब को लेकर पत्नी के तानों से तंग आ गया था पति, MNC की जॉब छोड़ 19 महीने रहा घर से दूर लापता

शराब को लेकर दिल्ली में एक शख्स अपनी पत्नी elsewhere,driver,months,work,wife,escapes,scolding,delhi के तानों से इस कदर तंग आ गया कि उसने मल्टीनेशनल कंपनी की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद वह हरियाणा के मेवा में जाकर कैब ड्राइवर बन गया...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 27, 2020 14:17 IST
शराब को लेकर पत्नी के...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE शराब को लेकर पत्नी के तानों से तंग आ गया था पति, MNC की जॉब छोड़ 19 महीने रहा घर से दूर लापता

नई दिल्ली: शराब को लेकर दिल्ली में एक शख्स अपनी पत्नी के तानों से इस कदर तंग आ गया कि उसने मल्टीनेशनल कंपनी की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद वह हरियाणा के मेवा में जाकर कैब ड्राइवर बन गया, ताकि परिवार से अलग और शांति से रह सके। उसने इस बारे में अपने परिवार को इसकी जानकारी भी नहीं दी। हालांकि, पत्नी द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद वह अपने परिवार के पास वापस लौट आया है।

35 साल का यह शख्स मंगलवार को अपने परिवार के पास लौट आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की डिप्टी कमिश्नर मोनिका भारद्वाज ने कहा, गुरुवार को शायद उनकी शादी को 10 साल पूरे हुए थे। हमने पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग कराई है, ताकि पति फिर से भाग न जाए। फिलहाल दोनों खुशी से साथ रहने के लिए तैयार हो गए हैं।

बता दें कि पिछले साल 12 अप्रैल तक दोनों पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। शख्स पत्नी और आठ महीने के बच्चे के साथ ही रह रहा था और उनकी हर जरूरत को पूरा कर रहा था। तब वह एक पेंट फर्म में नौकरी करता था और उसकी सैलरी 25000 रुपये महीना थी लेकिन, इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में कहासुनी और छोटी-छोटी बात पर बहस होने लगी। जिसके बाद उसने नोएडा छोड़ दिया और हरियाणा के मेवात जाकर रहने लगा। परिवार को इसकी भनक तक नहीं थी। पत्नी ने नोएडा थाने में पति की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

डीसीपी ने बताया, उस शख्स के ऐसे गायब होने के पीछे पत्नी को उसके करीबी दोस्त पर शक था इसलिए उसने कोर्ट का सहारा लिया और पति के दोस्त की पॉलिग्राफ टेस्ट की मांग की। फिलहाल इसकी नौबत नहीं आई। दोस्त के जरिए पत्नी के कोर्ट जाने की खबर पाते ही वह शख्स लौट आया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement