Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. क्राइम शो देखकर आया दिल्ली के मदरसे में क़त्ल का आइडिया, एक दिन की छुट्टी के लिए रची बच्चे की हत्या की साजिश

क्राइम शो देखकर आया दिल्ली के मदरसे में क़त्ल का आइडिया, एक दिन की छुट्टी के लिए रची बच्चे की हत्या की साजिश

पीड़ित बच्चे के दोस्तों और मदरसे के अंदर मौजूद दूसरे छात्रों से भी पुलिस ने इस मामले में बातचीत की और उसके बाद जो सच सामने आया वह और भी हैरान कर देने वाला था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 5 साल के बच्चे की हत्या तीन नाबालिग लड़कों ने दी है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published on: August 25, 2024 12:55 IST
Delhi, Madarsa- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ल मदरसा मर्डर केस

नई दिल्ली: नार्थ ईस्ट दिल्ली के दयालपुर स्थित एक मदरसे से बेहद दर्दनाक और परेशान कर देने वाली खबर बाहर आई है। मदरसा तालीमुल क़ुरआन के बाहर से शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे के आसपास एक महिला ने पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल किया और बताया कि मदरसे में पढ़ने वाले उसके 5 साल के बेटे की तबीयत बहुत खराब है। उसे शक है कि उसके बेटे के साथ मदरसे के अंदर कुछ गलत हुआ है।कॉल मिलने के तुरंत बाद पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंचती है और कुछ ही देर में दयालपुर थाने की पुलिस भी मदरसे के बाहर पहुंच गई। मदरसे के बाहर उसे वक्त लोगों की भीड़ लगी थी। 5 साल के बच्चे को गोद में लेकर उसकी मां वहीं पर बैठी थी, बच्चे के गर्दन पीठ और कमर पर बड़े-बड़े फफोले निकले हुए थे।

इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत

पुलिस ने बच्चे को फौरन पास के अस्पताल में एडमिट कराया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो जाती है। बच्चे की मां ने पहले ही  कुछ गलत की आशंका जाहिर की थी लिहाजा पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया। अगले दिन यानी शनिवार की दोपहर जब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पुलिस हैरत में पड़ गई। दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा था कि बच्चे की मौत की वजह कोई बीमारी नहीं बल्कि उसे कई अंदरूनी चोट थी, गंभीर चोट थी, जो मारपीट की वजह से आई थी। यानी यह साफ हो चुका था कि 5 साल के बच्चे की मौत बीमारी से नहीं बल्कि मदरसे के अंदर उसका कत्ल किया गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने फौरन इस मामले में मर्डर का केस रजिस्टर किया और मदरसे के अंदर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

तीन नाबालिग लड़कों ने पीट-पीटकर हत्या की

सबसे पहले पुलिस ने मदरसे के अंदर और आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा किया। पीड़ित बच्चों के दोस्तों और मदरसे के अंदर मौजूद दूसरे छात्रों से भी पुलिस ने बातचीत की और उसके बाद जो सच सामने आया वह और भी हैरान  कर देने वाला था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 5 साल के बच्चे की हत्या तीन नाबालिग लड़कों ने दी है। इनमें से दो की उम्र 11-11 साल, और एक की उम्र 9 साल है। चूंकि तीनों आरोपी बच्चे नाबालिग थे इसलिए पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के कानून के तहत इस मामले में कार्रवाई शुरू की।

हत्या की वजह 

लेकिन इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा चौंकाने और परेशान कर देने वाला कोई तथ्य था तो वह यह था कि आखिर हत्या की वजह क्या है। पुलिस को पता लगा कि तीनों बच्चे मदरसे में छुट्टी कराना चाहते थे, क्योंकि वह अपने घर जाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने 5 साल के बच्चे की हत्या की। इस बच्चे को ही इन तीनों लड़कों ने क्यों टारगेट किया? इस सवाल के जवाब में तीनों ने बताया कि यह बच्चा उन्हें गाली देकर बात करता था।

साजिश और क़त्ल आइडिया

तीन बच्चों ने कत्ल की साजिश रची कैसे, पुलिस से छिपाया कैसे। जब इस बारे में जांच की तो पता चला कि इन तीनों बच्चों ने टीवी पर एक क्राइम शो देखा था, जिसमें कुछ बच्चों ने मदरसे में छुट्टी करने के लिए एक बच्चे का कत्ल कर दिया था। तो कत्ल का यह आइडिया इसी क्राइम शो के जरिए इनके दिमाग में आया था, जिसे इन तीनों ने यहां मदरसे के अंदर न सिर्फ आजमाया बल्कि एक बच्चे की हत्या भी कर दी वह भी पीट-पीट कर।

मदरसे पर लटका ताला

फिलहाल मदरसे पर ताला लगा है। तमाम बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है। आसपास के लोग भी गुस्से में नजर आए लेकिन पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मदरसे के मैनेजमेंट को यह पूरी जानकारी थी और उसने जानबूझकर पुलिस से जानकारी छिपाई तो नहीं। इसी बीच मदरसे पर पहुंचे दूसरे मां-बाप मदरसे के मालिक नीरूद्दीन पर आरोप लगा रहे हैं कि यहां बच्चे पढ़ते हैं और यहीं रहते हैं उन्हें हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी दी जाती है। परिवार के लोगों को कभी रिसेप्शन के अलावा अंदर नहीं जाने दिया जाता, इस हत्याकांड के बाद दूसरे पेरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा और मदरसे के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वे सुरक्षा और जांच की मांग कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement