Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 15 नए मामले, संक्रमण दर 0.03 फीसदी

दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 15 नए मामले, संक्रमण दर 0.03 फीसदी

आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई थी। शहर में अब तक संक्रमण से 25,089 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 18, 2021 19:00 IST
Delhi logs zero death, 15 new Covid-19 cases
Image Source : PTI दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए।

नयी दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने दिल्ली में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की दो अक्टूबर को और एक अन्य की 10 अक्टूबर को मृत्यु हुई थी। 

आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई थी। शहर में अब तक संक्रमण से 25,089 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए थे और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई।

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया है। अब तक यहां डेंगू के कुल 723 मामले सामने आ चुके हैं। नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल, दिल्ली में सामने आए डेंगू के कुल मामलों में से इस महीने 16 अक्टूबर तक 382 मामले सामने आए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और इससे पहली मौत हुई है। 

उन्होंने बताया कि मृतक के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। दिल्ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के कुल 480 मामले ही सामने आए थे। एक सप्ताह में 243 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नगर निकाय की ओर से मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 16 अक्टूबर तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई और कुल 723 मामले सामने आए। 

इस अवधि में 2018 के बाद से ये सर्वाधिक मामले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 16 अक्टूबर की अवधि में दर्ज मामलों की संख्या 2020 में 395, 2019 में 644 और 2018 में 1020 थी। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में कुल 1,072 मामले और एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement