Highlights
- दिल्ली में संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत है।
- नवंबर में अब तक महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है।
- अक्टूबर के महीने में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत है। दिल्ली में लगातार दूसरे तीसरे दिन कोविड-19 से किसी मरीज की मौत हुई है। नवंबर में अब तक महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर के महीने में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। शहर में कोरोना संक्रमण के अब तक 14,40,900 मामले सामने आ चुके हैं और 25,099 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में दिल्ली में कोविड के 285 मरीज उपचाराधीन हैं।
कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,200 से अधिक हो गई है, जिनमें से 6,700 से अधिक मामले केवल नवंबर में पाए गए। नगर निकाय की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। शहर में 17 नवंबर तक डेंगू के 5,277 मामले पाए गए हैं, जो 2015 के बाद दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी के सर्वाधिक मामले हैं। इस बीमारी के मामले 22 नवंबर तक बढ़कर 7,128 हो गए।
शहर में पिछले करीब एक सप्ताह में डेंगू के करीब 1,148 नए मामले सामने आए, लेकिन इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। नगर निकाय की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 27 नवंबर तक कुल 8,276 मामले पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार शहर में 2016 में डेंगू के 4,431 मामले आए थे, वहीं 2017 में 4,726 मामले, 2018 में 2,798 मामले, 2019 में 2,036 मामले और 2020 में 1,072 मामले पाए गए थे। शहर में 2015 में डेंगू की स्थिति भयावह थी और उस साल 10,600 मामले पाए गए थे।