Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली शराब घोटाला केस: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

दिल्ली शराब घोटाला केस: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत दी है। इसके बाद सिसोदिया ने कोर्ट को धन्यवाद कहा है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Kajal Kumari Published : Dec 11, 2024 11:34 IST, Updated : Dec 11, 2024 12:29 IST
manish sisodia- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मनीष सिसोदिया को राहत

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत। सुप्रीम कोर्ट ने आबकरी नीति मामले से जुड़े करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत की शर्तों में बदलाव की मनीष सिसोदिया की मांग को मंजूरी दे दी। ज़मानत की शर्तो के मुताबिक उन्हें हफ्ते में दो बार जांच एजेंसियों के दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ती थी। कोर्ट ने सिसोदिया के आग्रह पर इस शर्त को आज हटा लिया। हालांकि कोर्ट ने सिसोदिया को कहा  है कि वो नियमित रूप से ट्रायल में शामिल हों।

सिसोदिया ने कोर्ट को कहा-थैंक्स

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कोर्ट का आभार व्यक्त किया है। सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा-माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने ज़मानत की शर्त को हटाकर राहत प्रदान की है। यह निर्णय न केवल न्यायपालिका में मेरी आस्था को और मजबूत करता है, बल्कि हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को भी दर्शाता है। मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का सम्मान करता रहूंगा।

जय भीम, जय भारत । 


कोर्ट ने सिसोदिया को दी थी जमानत

मनीष सिसोदिया की याचिका पर आज यानी 11 दिसंबर को सुनवाई हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष सिसोदिया की मांग रखी थी। नौ अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामलों में सिसोदिया को जमानत दी थी। अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ आप नेता को यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि कथित आबकारी नीति मामले में मुकदमे के शीघ्र पूरा होने की उम्मीद में उन्हें असीमित समय तक सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता। 

बता दें कि शराब नीति घोटाले के "मौजूदा मामले में, ईडी के साथ-साथ सीबीआई मामले में, 493 गवाहों के नाम हैं और मामले में हजारों पन्नों के दस्तावेज और एक लाख से अधिक पन्नों के डिजिटाइज्ड दस्तावेज शामिल हैं।" 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement