नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए तारीख तय हो गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 6 फरवरी को मेयर का चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 3 फरवरी, 4 फरवरी और 6 फरवरी का प्रस्ताव दिया था। राजनिवास के बयान के मुताबकि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मेयर, डिप्टी मेयर और 6 सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के लिए 6 फरवरी को मंजूरी दे दी है।
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हंगामे के बाद 6 जनवरी और 24 जनवरी को दो पिछली बैठकों को बिना कवायद के स्थगित कर दिए जाने के बाद राजधानी शहर में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना बाकी है। इस बीच, राजधानी शहर में मेयर चुनाव बार-बार स्थगित होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। आप ने समय पर तत्काल मेयर चुनाव की मांग की थी।
मेयर पद के उम्मीदवार, शैली Vs रेखा
- आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय
- बीजेपी की रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला
डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार
- आप के आले मोहम्मद इकबाल
- बीजेपी के कमल बागरी के बीच मुकाबला
ये भी पढ़ें-
MCD मेयर चुनाव: AAP प्रत्याशी की याचिका पर 3 फरवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
मेयर चुनाव में कौन-कौन करेगा वोट?
- मेयर के चुनाव में 250 पार्षदों के अलावा दिल्ली विधानसभा के 14 विधायक भी वोट डालने के लिए मनोनीत किए जाते हैं।
- इसके लिए विधानसभा स्पीकर ने आम आदमी पार्टी से 13 और बीजेपी के एक विधायक को मनोनीत किया है।
- दिल्ली से बीजेपी के सभी 7 लोकसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के सभी 3 राज्य सभा सांसद भी वोट डालेंगे।
- यानी मेयर के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कुल 274 मेंबर होंगे।
दिल्ली एमसीडी में AAP की ऐतिहासिक जीत
दिसंबर में हुए MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 15 साल की सत्ता को खत्म करते हुए जीत दर्ज की थी। 250 सदस्यों वाली एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जहां 134 सीटों पर जीत हुई थी वहीं बीजेपी को 104 सीट ही मिली थी जबकि कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीट मिली थी। कांग्रेस ने मेयर चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान किया है यानी आज के मेयर पद के चुनाव में 274 निर्वाचक मंडल के मेंबर्स में आम आदमी के कुल 150 मेंबर्स होंगे।