Kanjhawala Case: दिल्ली में साल के पहले दिन एक लड़की के साथ जो हाल किया गया, वो जानकर आपकी रूह कांप उठेगी। कंझावला में एक लड़की को पहले कार ने टक्कर मारी और फिर उसे अपनी गाड़ी के नीचे फंसाकर दिल्ली की सड़कों पर कई किलोमीटर तक दौड़ाते रहे। अंत में लड़की ने जब दम तोड़ दिया तो गाड़ी में बैठे पांचों आरोपी लड़की की लाश को नग्न अवस्था में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। इस घटना का अब एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह गाड़ी लड़की को घसीटते हुए जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज में कार के नीचे दिखी युवती
दिल्ली के कंझावला में युवती की मौत के मामले में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वो हैरान करने वाला है। इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी कार को आराम से घुमा रहा हैं। सीसीटीवी में आरोपी एक ही रोड पर कार को कई बार घुमाते दिख रहे हैं। सीसीटीवी में लड़की कार में फंसी हुई नजर आ रही है। जब कार युवती को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो सीसीटीवी में कैद हो गई। ये सीसीटीवी फुटेज रविवार 1 जनवरी की सुबह 3 बजकर 28 मिनट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि कार के नीचे युवती ही फंसी है।
कार, स्कूटी और पूरे रूट की होगी फॉरेंसिक जांच
कार से घसीटे जाने के मामले में पुलिस का एक्शन तेज़ हो गया है। जिस रूट से लड़की को घसीटा गया उस पूरे रूट की फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जांच की जाएगी। एक्सपर्ट की टीम आरोपियों की कार और स्कूटी की भी जांच करेगी। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच के मुताबिक ये मामला एक्सिडेंट का लग रहा है। इसलिए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।
कई किलोमीटर तक कार में लड़की घसीटती रही
एक जनवरी की सुबह एक मिठाई की दुकान वाले ने चलती कार के नीचे फंसी एक लड़की दिखी। उसने पुलिस को फोन किया, कार का पीछा किया। कई किलोमीटर तक आरोपियों की कार में लड़की घसीटती रही। बाद में कंझावला में लड़की का लहूलुहान शव मिला। डेडबॉडी का बुरा हाल था और शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। कार में सवार 5 युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। शुरुआती जांच के मुताबिक स्कूटी पर सवार लड़की सुल्तानपुरी में हादसे का शिकार हो गई थी।
पुलिस की थ्योरी हो रही गलत साबित
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लड़की को कार से पांच किलोमीटर तक घसीटा गया। लेकिन पुलिस की थ्योरी के मुताबिक हादसा सुल्तानपुरी में हुआ और डेडबॉडी कंझावला में मिली। सुल्तानपुरी से कंझावला की दूरी 13 किलोमीटर है। चश्मदीद ने भी बताया कि आरोपी लड़के कार से कई राउंड एक ही सड़क से होकर गुजरे। ऐसे में पुलिस की पांच किलोमीटर वाली थ्योरी गलत साबित हो रही है।