Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Kanjhawala Case Highlights : कंझावला कांड में बड़ा अपडेट, मृत लड़की का हुआ पोस्टमार्टम

Kanjhawala Case Highlights : कंझावला कांड में बड़ा अपडेट, मृत लड़की का हुआ पोस्टमार्टम

Delhi Kanjhawala Case Highlights : दिल्ली में साल के पहले दिन एक लड़की को कार से घसीटे जाने के मामले में पुलिस का एक्शन तेज़ हो गया है। नए साल की अल सुबह दिल्ली के कंझावला इलाके में एक लड़की का शव छत विछत हालत में मिला था। इस मामले पर बड़ी अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Edited By : Swayam Prakash, Rituraj Tripathi Updated on: January 03, 2023 0:01 IST
दिल्ली में कंझावला की घटना में पुलिस का एक्शन तेज- India TV Hindi
Image Source : TWITTER दिल्ली में कंझावला की घटना में पुलिस का एक्शन तेज

Delhi Kanjhawala Case Highlights : दिल्ली में साल के पहले दिन एक लड़की को कार से घसीटे जाने के मामले में पुलिस का एक्शन तेज़ हो गया है। नए साल की अल सुबह दिल्ली के कंझावला इलाके में एक लड़की का शव छत विछत हालत में मिला था। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपियों ने कार से लड़की की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे लड़की गाड़ी के नीचे फंस गई और आरोपियों ने कई किलोमीटर तक उसको घसीटा जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली के कंझावला मामले से सभी अहम और बड़ी अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ...

 

Kanjhawala Case Live Updates 02 January

Auto Refresh
Refresh
  • 7:57 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गृह मंत्री ने लड़की की मौत मामले में दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

    राष्ट्रीय राजधानी में कंझावला केस को लेकर हंगामा बढ़ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। शाह ने इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए भी कहा है।

     

  • 6:44 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कंझावला मामले में मृतक का पोस्टमार्टम पूरा हुआ

    कंझावला मामले में मृतक का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। तीन डॉक्टरों की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे में मृतक का पोस्टमार्टम किया।

     

  • 5:29 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लड़की का पोस्टमार्टम शुरू हुआ

    पुलिस ने बॉडी को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया है और उसका पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। मेडिकल बोर्ड बॉडी का पोस्टमार्टम कर रहा है। 

  • 4:37 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कंझावला कांड पर बोले बीजेपी सांसद हंसराज

    बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने कहा है कि वह पीड़ित परिवार से मिलेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस बहुत सुस्त है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले।

     

  • 3:50 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इन धाराओं में हुई एफआईआर

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि 279, 304, 304A, 120b के आधार पर अभी एफआईआर की गई है। पोस्टमार्टम के बाद अगर कुछ और चीजें सामने आएंगी, तब आगे की कार्रवाई होगी।

  • 3:49 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

    कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। 

     

  • 3:49 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    लड़की की बॉडी 10-12 किलोमीटर तक घसीटी गई- पुलिस

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि लड़की की बॉडी 10-12 किलोमीटर तक घसीटी गई। लड़की की बॉडी कार में फंस गई थी। 

  • 3:46 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    जल्द जांच पूरी करेंगे- दिल्ली पुलिस

    कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच जल्द पूरी करेंगे। 

  • 3:46 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच- पुलिस

    दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। 

  • 3:45 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस कर रही प्रेस कॉन्फ्रेंस

    कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हमने मेडिकल बोर्ड बनाया है। लड़की के परिजनों को जांच की पूरी जानकारी दी जा रही है। 

  • 3:41 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कंझावला केस में स्पॉट पर जांच करने पहुंची FSL की टीम, कार और स्कूटी से जुटाए सबूत

    कंझावला केस में स्पॉट पर जांच करने FSL की टीम पहुंच गई है। कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर भेजा है। एफएसएल की टीम ने कार और स्कूटी से सबूत जुटाए हैं।  

  • 2:56 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पुलिस की थ्योरी हो रही गलत साबित

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक लड़की को कार से पांच किलोमीटर तक घसीटा गया। लेकिन पुलिस की थ्योरी के मुताबिक हादसा सुल्तानपुरी में हुआ और डेडबॉडी कंझावला में मिली। सुल्तानपुरी से कंझावला की दूरी 13 किलोमीटर है। चश्मदीद ने भी बताया कि आरोपी लड़के कार से कई राउंड एक ही सड़क से होकर गुजरे। ऐसे में पुलिस की पांच किलोमीटर वाली थ्योरी गलत साबित हो रही है। 

  • 2:54 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कंझावला कांड को लेकर जारी है जबरदस्त हंगामा

    इस समय एलजी दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कंझावला कांड को लेकर हंगामा कर रहे हैं। सुल्तानपुरी थाने के बाहर प्रदर्शनकारी जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं। थोड़ी देर पहले पहुंची FSL की टीम की गाड़ी के आगे प्रदर्शनकारी जमा हो गए।

     

  • 2:43 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    31 दिसंबर को मूरथल खाना खाने गए थे आरोपी

    पुलिस सूत्र ने बताया कि पांचों आरोपी 31 दिसंबर को मूरथल खाना खाने के लिए गए थे। लेकिन वहां ज्यादा भीड़ होने के कारण वापस दिल्ली आ गए थे। जिसके बाद ये सिंघु बॉर्डर होते हुए वापस सुल्तानपुरी इलाके में आ गए थे और यहां सड़कों पर अपनी गाड़ी को घूमाने लगे।

     

  • 2:34 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नए चश्मदीद के बयान के बाद पूरे मामले में नया ट्विस्ट

    कंझावला केस का एक और चश्मदीद सामने आया है। डिलिवरी ब्वॉय का काम करने वाले इस चश्मदीद ने आरोपियों के बयान को ग़लत बताया है। विकास नाम के चश्मदीद ने बताया है कि गाड़ी में गाना नहीं बज रहा था और गाड़ी का आगे वाला शीशा खुला हुआ भी था। पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने लाउड म्यूजिक बजने और शीशा बंद होने की वजह से हादसे का पता नहीं चलने की बात कही है। अब इस नए चश्मदीद के बयान के बाद पूरे मामले में नया ट्विस्ट आ गया है।

     

     

     

  • 2:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कंझावला केस के आरोपी बोले- उन्हें हादसे का पता नहीं चला

    आरोपियों ने बयान दिया है कि उन्हें हादसे का पता नहीं चला। म्यूजिक तेज था, कार के शीशे बंद थे। इसलिए उन्हें पता ही नहीं चला कि हादसा हो गया है और लड़की कार में फंस गई है। लेकिन इस बयान पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये है कि स्कूटी टकराई तो पता क्यों नहीं चला। कई किलोमीटर तक घसीटा गया लेकिन पता क्यों नहीं चला और सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर हादसा हुआ है तो लड़की के शरीर पर कपड़े क्यों नहीं थे। लड़की के घर वाले भी ये सवाल उठा रहे हैं।

     

  • 1:54 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कंझावला केस में पूरे रूट की फॉरेंसिक एक्सपर्ट करेंगे जांच

    दिल्ली के कंझावला में लड़की का शव मिलने के मामले में पूरे रूट की फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जांच होगी। एक्सपर्ट की टीम कार और स्कूटी की जांच करेगी। दिल्ली पुलिस ने पांचो आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अभी तक ये मामला एक्सिडेंट का लग रहा है।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement