Highlights
- देश के कई राज्यों में धार्मिक जुलूसों पर हमले
- हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा
- रामनवमी मे भी शोभा यात्राओं पर हुए थे पथराव
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में धार्मिक जुलूसों पर हिंसा और हमलों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को हनुमान जयंती के दौरान दिन खत्म होते होते देश की राजधानी दिल्ली से हिंसा और आगजनी की खबर आ ही गई। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा बीते कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों से सामने आई सांप्रदायिक हिंसा और आगजनी की खबरों की तर्ज पर ही देखी जा रही है। दरअसल, रामनवमी के मौके पर गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी एक समुदाय द्वारा शोभायात्रा पर हमले हुए थे। रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा पर जहां एक ओर गुजरात के हिम्मतनगर और आणंद में हिंसक झड़प देखने को मिली थी, तो वहीं मध्य प्रदेश के बड़वानी और झारखंड के लोहरदगा और पश्चिम बंगाल के दक्षिण हावड़ा में भी जुलूस पर हमला हुआ था।
इसी तरह कर्नाटक के कोलार जिले में भी राजस्थान के करौली की तरह हिंसा की घटना हुई थी। कोलार के मुलबगल इलाके में शोभा यात्रा के दौरान भी हिंसक बवाल हुआ था। दो पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरु कर दिया था। वहीं इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में भी नवरात्रों के दौरान नॉनवेज भोजन परोसने को लेकर छात्रों के बीच हिंसक बवाल हुआ था। लिहाजा दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा देश के तमाम राज्यों में गर्माए सांप्रदायिक माहौल से जोड़कर देखी जा रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक उपद्रवियों ने पथराव के साथ ही दो से तीन राउंड फायरिंग भी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भीड़ ने पुलिस पर हमला करने के लिए फायर आर्म्स का भी इस्तेमाल किया और एक पुलिसकर्मी की हाथ पर गोली मारी।