Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में घुटने लगा है दम, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली में घुटने लगा है दम, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। एक्यूआई अब भी 400 के पार बना हुआ है। दिल्ली में ग्रेप 3 को लागू कर दिया गया है। इसके लागू होने के साथ ही दिल्ली में निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों को रोक दिया गया है और वाहनों की आवाजाही पर चेकिंग की जा रही है।

Edited By: Avi Kumar
Published : Nov 16, 2024 8:39 IST, Updated : Nov 16, 2024 8:39 IST
Delhi is feeling suffocated breathing in the poisonous air has become difficult know AQI
Image Source : PTI दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बद्तर बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है और लोगों को सांस लेने संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली में ग्रेप 3 (GRAP 3) को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़फोड़ के कार्यों को रोक दिया गया है। साथ ही सीमाओं पर चेकिंग हो रही है। बीएस3 और बीएस4 की गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री करने पर रोक है। ऐसे में उन गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जा रही है। इसके अलावा डीजल से चलने वाली गाड़ियों के दिल्ली में आने पर प्रतिबंध है।

सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में हुआ बदलाव

वहीं दिल्ली में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए और प्रदूषण के नियंत्रण के लिए सरकारी दफ्तरों के टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज भी दिल्ली का एक्यूआई ओवरआल 404 है। उम्मीद की जा रही थी कि 2 दिन बाद एक्यूआई 400 के नीचे आ सकता है। वहीं मौसम में बदलाव भी हो सकता है। हालांकि दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली में एक्यूआई कहीं 400 तो कहीं 450 तक थी।

कहां कितना है एक्यूआई?

आनंद विहार में 436, अशोक विहार में 438, अलीपुर में 433, बवाना में 438, चांदनी चौक में 347, बुराड़ी में 368, मथुरा रोड में 336, द्वारिका में 444, IGI एयरपोर्ट पर 395, जहांगीरपुरी में 445, ITO में 358, लोधी रोड में 414, मुंडका में 423, मंदिर मार्ग में 411, ओखला में 422, पटपड़गंज में 427, पंजाबी बाग में 425, रोहिणी में 426, विवेक विहार में 436, वज़ीरपुर में 441, नजफगढ़ में 357 एक्यूआई दर्ज किया गया है। बता दें कि नोएडा में एक्यूआई 338 और गुरुग्राम में एक्यूआई 314 दर्ज किया गया है। बता दें कि अभी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। 

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement