Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में एक तरफ ठंड तो दूसरी तरफ वायु प्रदूषण का कहर, जानें कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली में एक तरफ ठंड तो दूसरी तरफ वायु प्रदूषण का कहर, जानें कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली में एक तरफ ठंड बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण लोगों को बेहाल कर रही है। इस कारण लोगों को ठंड लगने के साथ-साथ वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। दिल्ली में ग्रेप 4 के लागू होने के बाद से वायु प्रदूषण सूचकांक में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 30, 2024 10:00 IST, Updated : Nov 30, 2024 10:00 IST
Delhi is facing cold on one hand and air pollution on the other know what is the AQI at which place
Image Source : PTI दिल्ली में वायु प्रदूषण और ठंड का कहर

दिल्ली में एक तरफ ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण लोगों का दम घोंटने पर अमादा है। साल 2024 के लगभग हर महीने ने गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ा है। नवंबर महीने में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। वैसे तो नवंबर महीने के आखिर में ठंड बढ़ती है। लेकिन इस साल नवंबर पिछले 5 सालों के मुकाबले सबसे गर्म रहा है। मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा ठंड नवंबर महीने के अंत में पड़ना सामान्य है। लेकिन महत्वपूर्ण बारिश और बर्फबारी की कमी के कारण मौसम सामान्य से अधिक गर्म देखने को मिला है। दिल्ली में शनिवार को हल्के कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 

दिल्ली में ग्रेप 4 लागू

वहीं अगर वायु दिल्ली के वायु प्रदूषण की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर 400 से नीचे बना हुआ है। दिल्ली में बीते दिनों बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रेप 3 और ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया था। हालांकि ग्रेप 4 के लागू होने के बाद भी दिल्ली के वायु प्रदूषण में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला। बता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ग्रेप 4 के लागू होने के साथ ही निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है और बीएस 4 इंजन वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इन वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को लेकर फटकार लगाई थी।

दिल्ली-एनसीआर में कहां कितना है एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या सीपीसीबी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई 350, ग्रेटर नोएडा में 267, नोएडा में 372, गुरुग्राम में 254, गाजियाबाद में 326 और फरीदाबाद में 175 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के एक्यूआई की अगर बात करें तो बवाना में एक्यूआई 405, मुंडका में 408, आनंद विहार में 377, जहांगीरपुरी में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 368 और रपंजाबी बाग में एक्यूआई 394 दर्ज किया गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में एक्यूआई 400 के नीचे दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में ग्रेप 4 के लागू होने के बाद दिल्ली के वायु प्रदूषण में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement