Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली एयरपोर्ट पर सांप, छिपकलियों-मकड़ियों और कीड़ों से भरे बैग लेकर आए 3 पैसेंजर्स, जांच अधिकारी भी हैरान-VIDEO

दिल्ली एयरपोर्ट पर सांप, छिपकलियों-मकड़ियों और कीड़ों से भरे बैग लेकर आए 3 पैसेंजर्स, जांच अधिकारी भी हैरान-VIDEO

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तीन पैसेंजर्स के बैग से सांप, छिपकली और मकड़ियों से भरे कई डिब्बे मिले हैं। कस्टम विभाग के अधिकारी भी इतनी बड़ी मात्रा में दुर्लभ प्रजाति के जीवों को देख कर हैरान रह गए।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 23, 2025 11:54 IST, Updated : Feb 23, 2025 12:04 IST
डिब्बों में बंद मिले दुर्लभ प्रजाति के जीव
Image Source : INDIA TV डिब्बों में बंद मिले दुर्लभ प्रजाति के जीव

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कस्टम विभाग ने दुर्लभ प्रजाति के जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तीन भारतीय नागरिकों के पास से दुर्लभ विदेशी जीव बरामद किए गए हैं। 

तीनों पैसेंजर्स के बैग की हुई तलाशी

दरअसल, कस्टम विभाग को जानकारी मिली थी कि 22 और 23 फरवरी रात बैंकॉक से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 303 में तीन शख्स दुर्लभ प्रजाति के जीवों को तस्करी कर भारत ला रहे है। इसके बाद कस्टम विभाग ने इस तीनों पैसेंजर्स के बैग की तलाशी ली तो अधिकारियों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

बैग में सांप, छिपकलियों और मकड़ियों की दुर्लभ प्रजातियां

एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की बैग की तलाशी में कस्टम विभाग को सांप, छिपकलियों, मकड़ी और कीड़ों की दुर्लभ और विलुप्त होती प्रजाति के कई डिब्बे मिले। जब्त किए गए जीवों में कई दुर्लभ प्रजाति के जीव भी शामिल हैं।

सांप:

  • कॉर्न स्नेक – 5
  • मिल्क स्नेक – 8
  • बॉल पाइथन – 9

 छिपकलियां: 

  • बीयर्डेड ड्रैगन – 4
  • क्रेस्टेड गेको – 7
  • कैमरून ड्वार्फ गेको – 11
  • अन्य गेको – 1

 अन्य जीव: 

  • मिलिपीड – 14
  • मकड़ी – 1

दुर्लभ जीवों को अवैध रूप से भारत लाने की कोशिश

यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली एयरपोर्ट पर वन्यजीव तस्करी का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के दुर्लभ जीवों को भारत में अवैध रूप से लाने की कोशिश की गई है। इस बार कस्टम विभाग की सतर्कता के चलते इन वन्यजीवों को बचा लिया गया और यात्रियों को भी हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल कस्टम विभाग ने जब्त किए गए दुर्लभ प्रजाति के जीवों को वन्यजीव और पर्यावरण प्राधिकरण को सौंप दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement