नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है। रोजाना करीब 25 हजार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा रही है। जितनी बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं उसकी तुलना में अस्पताल में उतने बेड कम पड़ने लगे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में अब वेंटिलेटर युक्त केवल 11 आईसीयू बेड बचे जबकि बिना वेटिंलेटर वाले कुल 21 बेड खाली हैं। वहीं अगर सामान्य कोविड बेड की बात करें तो दिल्ली के अस्पतालों में कुल 2459 बेड खाली हैं।
दिल्ली में वेंटिलेटर युक्त कोविड के कुल 1447 आईसीयू बेड है लेकिन इसमें 1436 बेड फुल है जबकि 11 खाली है। वहीं बिना वेंटिलेटर के कुल 3000 आईसीयू बेड हैं जिनमें 2979 बेड फुल हैं जबकि 21 बेड खाली हैं। वहीं कोविड के सामान्य बेड की संख्या 19124 है जिसमें 16665 बेड फुल हैं जबकि 2459 बेड खाली हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 240 लोगों की मौत हो गई थी जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 23,686 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की दर 26.12 प्रतिशत हो गई है। शहर में पिछले पांच दिन में संक्रमण से 823 लोगों की मौत हुई है। रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सर्वाधिक मामले थे और इस लिहाज से संक्रमण दर 29.74 प्रतिशत हो गई थी।