Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या पर जेल अधिकारियों को फटकार, कोर्ट ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं...

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या पर जेल अधिकारियों को फटकार, कोर्ट ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं...

ताजपुरिया के पिता और भाई द्वारा मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश पारित किया और यह टिप्पणी की।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Avinash Rai Published : May 08, 2023 13:30 IST, Updated : May 08, 2023 13:30 IST
Delhi High Court remark on Jail officials in case of Tillu Tajpuria murder
Image Source : PTI टिल्लू ताजपुरिया की हत्या पर जेल अधिकारियों को फटकार

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में अब दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल अधिकारियों को फटकरा लगाई है। कोर्ट ने जेल प्रशासन से इस बाबत स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। ताजपुरिया के पिता और भाई द्वारा मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह आदेश पारित किया और यह टिप्पणी की।

कोर्ट ने जेल अधिकारियों को लगाई फटकार

हाईकोर्ट ने सरकारी वकील को आदेश दिया है कि वे चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी बताएं। जस्टिस जसमीत सिंह ने दिल्ली पुलिस से ताजपुरिया के पिता और भाई को सुरक्षा देने पर विचार करने को कहा। 25 मई को अगली सुनवाई। 25 मई को ही तिहाड़ जेल अधीक्षक को अदालत मे पेश होना होगा। बता दें कि बीते दिनों जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की चाकुओं और धारदार सुओं से भोंक कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब जांच शुरू हो चुकी है। 

किसने की गैंगस्टर की हत्या

जब टिल्लू ताजपुरिया पर लगातार हमला हो रहे थे उस दौरान तमिलनाडु स्टेट पुलिस के पुलिसकर्मी वहां मूकदर्शक बने रहे और टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को देखते रहे। इस मामले में अब तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने जांच के आदेश दिए हैं। एडीजीपी एचएम जयराम आज इस मामले की जांच के लिए तिहाड़ जेल का दौरा करने वाले हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या उसके विरोधी गैंग के सदस्य योगेश टुंडा और अन्य ने की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail