Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. सत्येंद्र जैन को दिल्ली HC से लगा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

सत्येंद्र जैन को दिल्ली HC से लगा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज हो गई है। हाई कोर्ट ने मामले में सह आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: April 06, 2023 11:41 IST
सत्येंद्र जैन- India TV Hindi
Image Source : PTI सत्येंद्र जैन

दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने मामले में सह आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 30 मई को इस मामले में गिरफ्तार किया था और इस वक्त वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन पर चार कंपनियों के जरिए धन शोधन करने का आरोप है। 

हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था

हाई कोर्ट ने जांच एजेंसी और 'आप' नेता के वकील की दलीलें सुनने के बाद 21 मार्च को जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सत्येंद्र जैन ने इससे पहले अदालत से कहा था कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता और वह जांच में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही जैन ने तर्क दिया था कि मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद उन्हें कैद में रखने की जरूरत नहीं है।

जैन ने निचली अदालत में फैसले को चुनौती दी थी

'आप' नेता ने पिछले साल 17 नवंबर को निचली अदालत द्वारा दिए फैसले को चुनौती दी थी। निचली अदालत ने अपराध में जैन की संलिप्तता को पहली नजर में संकेत मिलने के आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया था। सत्येंद्र जैन के अलावा निचली अदालत ने सह अभियुक्तों वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी थी।

जैन धनशोधन मामले में दोषी मालूम होते हैं: कोर्ट 

अदालत ने कहा कि जैन ने जानबूझकर अपराध को छिपाया और वह पहली नजर में धनशोधन के मामले में दोषी मालूम होते हैं। हाई कोर्ट ने वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत याचिका पर भी फैसला सुरक्षित रखा था। तीनों की जमानत का ईडी ने अदालत के समक्ष विरोध किया था।

यह भी पढ़ें- 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 42 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर बोले प्रधानमंत्री- बादशाही मानसिकता वाले कह रहे "मोदी तेरी कब्र खुदेगी"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement