![Delhi Health Minister Satyendar Jain tests positive for COVID-19](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। सत्येंद्र जैन का आज दूसरी बार कोरोना वायरस टेस्ट हुआ था जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जैन (55) को तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार तड़के भर्ती कराया गया था।
कल भी उनकी कोविड-19 की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई थी। अधिकारी ने कहा था, ‘‘ उन्हें अब भी बुखार है। मंत्री की पहली जांच के 24 घंटे बाद आज फिर कोविड-19 जांच की गई। इसकी रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है।’’ आरजीएसएसएच के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ हैं, लेकिन उन्हें फिर से ऑक्सीजन दिया जा रहा है।