Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में शराब बिक्री पर 70% कोरोना टैक्स पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार

दिल्ली में शराब बिक्री पर 70% कोरोना टैक्स पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स के खिलाफ दाखिल याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 15, 2020 12:26 IST
Delhi HC declines to stay for now the levy of 70 pc special corona fees on liquor- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Delhi HC declines to stay for now the levy of 70 pc special corona fees on liquor

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब की कीमतें फिलहाल कम नहीं होंगी, दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें दिल्ली में शराब की बिक्री पर लगे 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना टैक्स पर रोक लगाने के लिए कहा गया था। कोर्ट ने अपने फैसले में टैक्स पर रोक लगाने से मना किया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स के खिलाफ दाखिल याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब पर विशेष "कोरोना शुल्क" लगाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी ब्रांडों की शराब की कीमत पर 70 फीसदी ‘विशेष कोरोना शुल्क’ वसूलने को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर दिल्ली सरकार से अपना पक्ष रखने को कहा है।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की एक पीठ ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस पर 29 मई तक प्रतिक्रिया देने को कहा है। याचिकाकर्ताओं ने चार मई को विशेष शुल्क वसूलने संबंधी जारी अधिसूचना को खारिज करने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं में से एक ललित वेल्चा ने बताया कि नोटिस जारी करते हुए अदालत ने कहा कि वह दिल्ली सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे और फिलहाल के लिए इस पर अंतरिम स्थगन लगाने से इनकार कर दिया।

दिल्ली सरकार के स्थायी वकील रमेश ने प्रशासन की तरफ से नोटिस स्वीकार कर लिया और अतिरिक्त वसूली को वैध ठहराने का संकेत देते हुए कहा कि इस संबंध में विस्तृत जवाब दायर किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने तीन मई को 150 सरकारी शराब दुकानों को खोले जाने को मंजूरी दी थी लेकिन उसके एक दिन बाद ही सरकार ने शराब पर ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगा दिया ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement